img-fluid

Tata Motors जल्‍द ला रही तीन दमदार SUV, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

February 20, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। देश की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से जल्द ही तीन-तीन एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। इन्हें कब तक लॉन्च किया जा सकता है और किन खूबियों के साथ इन्हें लॉन्च किया जाएगा। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

आएगा डार्क रेड एडिशन
टाटा मोटर्स की ओर से हाल में ही सफारी और हैरियर के नए वर्जन के लिए बुकिंग शुरू की गई है। अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी तीन एसयूवी के डार्क रेड एडिशन को लॉन्च कर सकती है। इन तीन एसयूवी में नेक्सन, हैरियर और सफारी एसयूवी होंगी।


कंपनी ने जारी किया टीजर
कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर टीजर जारी किया है। इस टीजर में तीन एसयूवी को दिखाया गया है। जिन्हें डार्क रेड एडिशन की थीम में रखा गया है। इस टीजर के आखिर में कमिंग सून भी लिखा दिख रहा है। जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही तीनों एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक तीनों ही एसयूवी में डार्क रेड एडिशन को पेश किया जाएगा। ऐसे में इनमें कई नए फीचर्स को दिया जा सकता है, जिसमें ADAS जैसे सेफ्टी फीचर भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इन एसयूवी में खास डार्क थीम में काला और लाल रंग दिया जा सकता है।

टाटा को अन्य कंपनियों की ओर से लगातार चुनौती मिल रही है। मारुति से लेकर महिंद्रा तक सभी अपने वाहनों को लगातार अपडेट कर रही हैं और उनमें नए-नए फीचर्स को ऑफर कर रही हैं। ऐसे में टाटा की बिक्री पर असर हो सकता है। वहीं टाटा की कोशिश नए फीचर्स और नए एडिशन को ऑफर करके अपनी बिक्री बढ़ाने की है।

कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि पहले सफारी और हैरियर को नए इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा और उसके कुछ समय बाद तीनों एसयूवी के डार्क रेड एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा

Share:

27 फरवरी से सावधान रहें ये 3 राशि वाले लोग, मुश्किलें बढ़ाएगा कुंभ राशि में बुध का गोचर

Mon Feb 20 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। बुध का कुंभ राशि (Aquarius) में गोचर 27 फरवरी 2023 को शाम 4 बजकर 33 मिनट पर होगा। इस गोचर का हर राशि पर विशेष प्रभाव पड़ेगा क्योंकि बुध जब कुंभ राशि में गोचर (Transit) करेगा तो सूर्य और शनि पहले से ही वहां विराजमान होंगे। बुध 16 मार्च 2023 तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved