• img-fluid

    टाटा मोटर्स ने वित्त पोषण के लिए एचडीएफसी बैंक से किया करार

  • October 18, 2020

    मुम्बई। टाटा संस की अनुषंगी इकाई टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने अपने यात्री वाहनों के वित्तपोषण के लिये एचडीएफसी बैंक के साथ करार किया है।

    टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख (यात्री वाहन व्यवसाय) विवेक श्रीवत्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह व्यक्तिगत वाहनों को लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध बनाने की हमारी मुहिम का हिस्सा है, ताकि उपभोक्ता इस साल त्योहारी सत्र में अपने वाहन का लाभ ले सकें।

    श्रीवत्स ने कहा कि त्योहारी सत्र में बिक्री को बढ़ाने तथा उत्पादों की पहुंच आसान बनाने के लिये एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर दो नई योजनाएं ‘ग्रैजुएल स्टेप अप स्कीम’ और ‘टीएमएल फ्लेक्सी ड्राइव स्कीम’ पेश की गई है।

    उन्होंने कहा कि ये दोनों योजनाएं नवम्बर 2020 के अंत तक उपलब्ध होंगी। इनका लाभ भारत स्टेज-6 के अनुकूल सभी कारों, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और इलेक्ट्रिकल वाहनों पर लिया जा सकेगा।

    श्रीवत्स ने कहा कि ‘ग्रैजुएल स्टेप अप स्कीम’ के तहत उपभोक्ता प्रति लाख पर मासिक 799 रुपये की न्यूनतम किस्त का लाभ ले सकते हैं। ये योजनाएं उपभोक्ताओं को वाहन की किस्तें भरने में आसानी प्रदान करने के लिये पेश की गई है।

    उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स अपनी इस योजना के माध्यम से सभी यात्री वाहनों पर एक्स-शोरूम कीमत के 100 फीसदी का ऋण उपलब्ध कराने की सुविधा दे रही है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    नीतीश फिर सीएम बने तो लोजपा एनडीए से बाहर हो जाएगी : चिराग

    Sun Oct 18 , 2020
    पटना। चिराग पासवान के खिलाफ सुशील मोदी समेत भाजपा के कई नेताओं ने मोर्चा खोल दिया हैं। चिराग पासवान को वे वोट कटवा बता रहे हैं जिसके बाद चिराग ने भी इन नेताओं पर पलटवार करना शुरू कर दिया है। चिराग ने कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ नीतीश कुमार के दबाव में आकर मेरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved