• img-fluid

    दो हिस्सों में बंटने जा रही टाटा मोटर्स कंपनी, जानिए शेयरधारकों का क्या होगा?

  • March 05, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों (business houses) में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) ने अपनी एक बड़ी कंपनी (Big company) का ऐलान कर दिया है और जल्द ही ये कंपनी दो हिस्सों में बंटने वाली है. हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स (Tata Motors) की, कंपनी ने डी-मर्जर का प्रपोजल रखा है. इसके तहत कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल कारोबार अलग-अलग हो जाएगा और इसके बाद दो कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी.

    कर्मशियल-पैसेंजर व्हीकल यूनिट अलग होंगे
    Tata Motors की ओर से सोमवार को शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, वह अपने कारोबार को इस डी-मर्जर के तहत दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में विभाजित करेगी. एक इकाई में कमर्शियल वाहन (CV) व्यवसाय और उससे संबंधित इन्वेस्टमेंट होंगे, जबकि दूसरी यूनिट में पर्सनल व्हीकल (PV), इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV), JLR और उनके संबंधित निवेश शामिल होंगे. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि डी-मर्जर को एनसीएलटी (NCLT) व्यवस्था योजना के माध्यम से लागू किया जाएगा.


    शेयरहोल्डर्स के पास दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी
    डी-मर्जर के बाद टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd) के सभी शेयरधारकों के पास दोनों लिस्टेड कंपनियों में समान हिस्सेदारी बनी रहेगी. कंपनी की ओर से कहा गया है कि बीते कुछ सालों में टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों, पैसेंजर वाहनों और जगुआर लैंड रोवर बिजनेस ने अलग-अलग स्ट्रेटजी को सफलतापूर्वक लागू करके मजबूत प्रदर्शन दिया है. साल 2021 से ये तीनों बिजनेस अपने संबंधित CEO के तहत इंडिपेंडेंट रूप से काम कर रहे हैं.

    डी-मर्जर पर क्या बोले टाटा संस चेयरमैन?
    भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के इस बड़े डीमर्जर पर बोलते हुए टाटा संस के चेयरमैन (Tata Sons Chairman) एन चंद्रशेखरन (N Chandrashekharan) ने कहा कि टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ वर्षों में एक मजबूत बदलाव की पटकथा लिखी है. तीन ऑटोमोटिव बिजनेस यूनिट्स अब स्वतंत्र रूप से काम करते हुए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह डीमर्जर उनके फोकस को बढ़ाकर बाजार द्वारा प्रदान किए गए अवसरों को बेहतर ढंग से भुनाने में मदद करेगा.

    Tata Motors के शेयरों में तेजी
    एन चंद्रशेखरन के मुताबिक, एक कंपनी को दो इकाइयों में बांटे जाने से हमारे ग्राहकों को और भी अधिक बेहतर अनुभव होगा. इसके साथ ही हमारे कर्मचारियों के लिए बेहतर विकास की संभावनाएं और हमारे शेयरधारकों के लिए बेहतर मूल्य प्राप्त होगा. गौरतलब है कि Tata Motors Ltd के शेयर बीते कुछ दिनों से लगातार तेज प्रदर्शन कर रहा है. सोमवार को ये स्टॉक हरे निशान पर 988.90 रुपये पर बंद हुआ. Tata Motors Share में 0.56 फीसदी की तेजी आई. सोमवार को इसने 995 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई लेवल भी छुआ था. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.62 लाख करोड़ रुपये है.
    (नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

    Share:

    बेंगलुरु : कांग्रेस की जीत पर लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे', तीन लोग गिरफ्तार, भाजपा को मिला मुद्दा

    Tue Mar 5 , 2024
    बेंगलुरु (Bengaluru) । बेंगलुरु में विधान सौध गलियारे में गत 27 फरवरी को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा (Slogan) लगाने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। राज्यसभा चुनाव के बाद कांग्रेस उम्मीदवार सैयद नजीर हुसैन (Congress candidate Syed Nazir Hussain) की जीत के जश्न […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved