img-fluid

एक अक्टूबर से तीन फीसदी महंगे हो जाएंगे टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन

September 19, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी (country’s largest automobile manufacturer) टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने वाणिज्यिक वाहनों (commercial vehicles) की कीमतें तीन फीसदी (Prices three percent) तक बढ़ाने की घोषणा की है। नई कीमतें एक अक्टूबर, 2023 से लागू होंगी।


कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि यह मूल्य वृद्धि पूर्व में उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने के लिए की जा रही है। कंपनी के मुताबिक यह मूल्य वृद्धि वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी। टाटा मोटर्स इसके पहले एक अप्रैल, 2023 को भी कमर्शियल वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में पांच फीसदी तक का इजाफा कर चुकी है।

टाटा मोटर्स देश में व्यावसायिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। यह टाटा समूह की प्रमुख कंपनियों में से एक है। इसका पुराना नाम टेल्को था। इसकी उत्पादन इकाइयां भारत में जमशेदपुर, पुणे और लखनऊ सहित दुनिया के अन्य कई देशों में स्थित है।

Share:

विदिशाः बेकाबू कार सड़क किनारे खंती में गिरी, तीन बच्चों समेत चार की मौत

Tue Sep 19 , 2023
विदिशा (Vidisha)। जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र (Haidergarh police station area) के ग्राम अमरपुर (Village Amarpur) में सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार (speeding car) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे (roadside) 15 फीट गहरी खंती (fell into a 15 feet deep ravine ) में जा गिरी। हादसे के समय कार में छह लोग सवार थे, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved