नई दिल्ली: Tata Motors ने अपनी कारों को महंगा करने का फैसला शनिवार को ले लिया है. यह प्राइस हाइक 7 नवंबर यानी सोमवार से लागू होगा. ऐसे में अगर आप टाटा मोटर्स की नेक्सॉन, टाटा टिआगो या फिर टाटा हैरियर आदि को लेने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपका सपना महंगा होने जा रहा है. कंपनी ने औसतन 0.9 प्रतिशत तक कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है. हर एक अलग-अलग वेरियंट की कीमत में अलग-अलग बढ़ोत्तरी होगी.
बताते चलें कि बीते 3-4 साल के दौरा टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल की लोकप्रियता में इजाफा देखा गया है. टाटा मोटर्स की फॉर व्हीलर के ईवी सेगमेंट में बादशाहत बरकरार है. कंपनी के मौजूदा समय में टाटा टिगोर ईवी, टाटा टिएगो ईवी और टाटा नेक्सॉन ईवी कार मौजूद हैं. इतना ही नहीं टाटा मोटर्स की एक कार की कीमत भारत में 10 लाख रुपये एक्स शोरूम से भी कम है.
कच्चे माल की कीमत बढ़ने की वजह से लिया ये फैसला
कंपनी ने अपनी कार की कीमत में इजाफा कच्चे माल की बढ़ती कीमत के चलते लिया है. हालांकि किस कार की कीमत में कितना इजाफा हुआ है, उसके बारे में भी जानकारी जल्द सामने आ जाएगी. हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं हुआ है कि ईवी व्हीकल की कीमत में इजाफा किया गया है या नहीं.
अक्टूबर में हुई अच्छी सेल
बीते अक्टूबर महीने के दौरान की सेल की बात करें तो कंपनी को अच्छा रिस्पोंस मिला है. साथ ही कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में भी अच्छा रिस्पोंस हासिल हुआ है. टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा टिआगो ईवी को घरेलू मार्केट में पेश किया था. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरियंट की कीमत 11.79 लाख रुपये तक जाएगी.
टाटा टिआगो ईवी को दो बैटरी पैक में पेश किया गया है, जिसमें एक स्मॉल और दूसरी लार्ज बैकअप के साथ आती है. ये कैपिसिटी 19.2kWh और लार्ज बैटरी के रूप में 24kWh की बैटरी लगाई गई है. कंपनी का दावा है कि यह स्मॉल बैटरी की मदद से 250 किलोमीटर की रेंज हासिल की जा सकती है. जबकि बड़ी बैटरी की मदद से 315 किलोमीटर ड्राइविंग रेंज मिलती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved