img-fluid

मारुति सुजुकी को पछाड़ सबसे मूल्यवान कंपनी बनी टाटा मोटर्स, मार्केट कैप 3.15 लाख करोड़ के पार

January 31, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) (Market Capitalization – Market Cap)) के लिहाज से टाटा मोटर्स (Tata Motors) अब मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) (Maruti Suzuki India (MSI) को पीछे छोड़कर देश की सबसे मूल्यवान वाहन निर्माता कंपनी (country’s most valuable vehicle manufacturing company) बन गई है। कंपनी का मार्केट कैप 3.15 लाख करोड़ रुपये के पार (Market cap crosses Rs 3.15 lakh crore) पहुंच गया है।


टाटा मोटर्स के शेयर ने मंगलवार को कारोबार के दौरान ऑल-टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया, जिसके चलते कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया है। टाटा मोटर्स ने सात साल बाद मारुति सुजुकी को मार्केट कैप के मामले में पीछे छोड़ा है। टाटा मोटर्स का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 3.15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। मारुति सुजुकी इंडिया का मार्केट कैप 3.13 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

कंपनी के बाजार पूंजीकरण में उसके मूल्यांकन के अलावा डीवीआर (डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स) शेयर शामिल हैं। टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2,85,515.64 करोड़ रुपये है जबकि टाटा मोटर्स लिमिटेड-डीवीआर का बाजार पूंजीकरण 29,119.42 करोड़ रुपये रहा। इस तरह कुल मिलाकर यह 3,14,635.06 करोड़ रुपये रहा। ये मारूति सुजुकी के 3,13,058.50 करोड़ रुपये के मार्केट कैप से 1,576.56 करोड़ रुपये अधिक है।

उल्लेखनीय है कि डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स (डीवीआर) शेयर सामान्य इक्विटी शेयरों की तरह होते हैं लेकिन इसमें मतदान करने का अधिकार एवं लाभांश अधिकार अलग होता है। आमतौर पर कंपनियां जबरिया अधिग्रहण को रोकने और खुदरा निवेशकों को जोड़ने आदि कारणों से डीवीआर जारी करती हैं।

Share:

मप्र को इंडस्ट्रियल और एग्रीकल्चर हब बनाएंगी राजमार्ग परियोजनाएं : गडकरी

Wed Jan 31 , 2024
– केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया आठ हजार करोड़ से अधिक लागत की 499 किमी लम्बाई की 15 सड़क योजनाओं का शिलान्यास भोपाल (Bhopal)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि सड़क परियोजनाओं (road projects) से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को इंडस्ट्रियल और एग्रीकल्चर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved