• img-fluid

    Tata, Mahindra को नहीं मिल रहा भाव! सबसे ज्यादा इस कंपनी की कार खरीद रहे लोग

  • January 06, 2023

    नई दिल्ली: साल 2022 कार निर्माता कंपनियों के लिए बहुत शानदार रहा है. 2020 की शुरुआत में कोरोना वायरस आने के बाद दो साल तक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने काफी संघर्ष किया. फिर, साल 2022 में कार मेकर्स की अच्छी बिक्री हुई. साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर का महीना भी काफी अच्छा गुजरा.

    दिसंबर 2022 के महीने में सबसे ज्यादा कारें मारुति सुजुकी ने बेचीं. हालांकि, मारुति सुजुकी के लिए यह आम बात हो चुकी है. मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और हर महीने सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचती है. दिसंबर के महीने में भी ऐसा ही हुआ. चलिए, आपको देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली 5 कार निर्माता कंपनियों के बारे में बताते हैं.

    मारुति सुजुकी की बिक्री : दिसंबर 2022 में मारुति सुजुकी ने 1,12,010 कारें बेची हैं. हालांकि, दिसंबर 2021 की तुलना में मारुति सुजुकी की बिक्री में गिरावट रही है. दिसंबर में इसकी बिक्री 8.9 प्रतिशत (सालाना आधार पर) घटी है. लेकिन, इसके बाद भी यह नंबर-1 कार कंपनी बनी रही और सबसे ज्यादा कारें बेचीं.


    टाटा मोटर्स की बिक्री : दिसंबर 2022 में टाटा मोटर्स ने 40,045 कारें बेची हैं, जो दिसंबर 2021 में बेची गई 35,300 कारों की तुलना में ज्यादा हैं. इसकी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 13.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

    हुंडई की बिक्री : दिसंबर 2022 में हुंडई इंडिया की बिक्री में 20.2 प्रतिशत की वृद्धि (साल-दर-साल आधार पर) दर्ज की गई है. दिसंबर 2022 में कंपनी ने 38,831 यूनिट बेची हैं जबकि दिसंबर 2021 में कुल 32,312 यूनिट्स ही बिकी थीं.

    महिंद्रा की बिक्री : दिसंबर 2022 में महिंद्रा ने 28,333 कारें बेची हैं, जो दिसंबर 2021 में बेची गईं कुल 17,476 यूनिट से ज्यादा हैं. साल-दर-साल आधार पर इसकी बिक्री में 62.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

    किआ की बिक्री : दिसंबर 2022 में किआ ने 15,184 कारें बेचीं हैं जबकि दिसंबर 2021 में 7,797 कारें बिकी थीं. यानी, इसकी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 94.7 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है.

    Share:

    रीवा में प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ट्रेनी पायलट की मौत

    Fri Jan 6 , 2023
    रीवा । मध्य प्रदेश के रीवा में (In Rewa Madhya Pradesh) एक प्रशिक्षु विमान (A Trainee Plane) गुरुवार की देर रात (Late Thursday Night) को दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो जाने से ट्रेनी पायलट (Trainee Pilot) की मौत हो गई (Killed), वहीं एक पायलट घायल हुआ (One Pilot Injured) । आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved