नई दिल्ली। चार पाहिया वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 4 अगस्त 2021 के लिए मीडिया को इनवाइट भेजा है, जिसमें ब्लॉक योर डेट लिखा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी अपनी फेसलिफ्ट अवतार वाली Tata Tiago NRG (टाटा टियागो एनआरजी) को इस दिन भारत में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी Tiago NRG की साल 2018 से 2020 तक भारतीय बाजार में बिक्री की। यह क्रॉसओवर मॉडल पर बेस्ड कंपनी की एंट्री लेवल कार थी। हालांकि, जैसे ही साल 2020 की शुरूआत में Tata Tiago Facelift (टाटा टियागो फेसलिफ्ट) लॉन्च हुई, वैसे ही कंपनी ने Tiago NRG की बिक्री बंद कर दी। कंपनी इसे 5.5 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम में लॉन्च कर सकती है।
इसमें नया फ्रंट लुक मिलेगा। इसनें शार्प ग्रिल और हेडलैंप, रिवाइज्ड बम्पर और नए 14-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। टेलगेट में एनआरजी बैज के साथ रफ एंड टफ ब्लैक क्लैडिंग भी मिलेगी। ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें, तो स्टैंडर्ड 170 मिलीमीटर के मुकाबले इसमें 200 से 205 मिलीमीटर तक का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल सकता है। इस पर रूफ रेल्स देखने की भी उम्मीद है।
2021 Tata Tiago NRG फेसलिफ्ट में पावर के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसका इंजन 84 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का भी विकल्प मिलेगा।
नई टियागो एनआरजी फेसलिफ्ट का मुकाबला भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Celerio X (मारुति सुजुकी सेलेरियो एक्स) और Ford Freestyle (फोर्ड फ्रीस्टाइल) जैसी कारों से होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved