• img-fluid

    Tata लेकर आ रही देश की टफरोडर सीएनजी कार, कंपनी ने जारी किया टीजर

  • November 13, 2022

    नई दिल्ली। देश की तीसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता टाटा कंपनी (tata company ) की ओर से नई कार को लॉन्च करने से पहले टीजर जारी किया गया है। टीजर में बताया गया है कि कंपनी जल्द ही नई कार लाने जा रही है। यह कार देश की पहली टफरोडर सीएनजी कार (Toughroader CNG Car) होगी।

    कैसी होगी कार
    टाटा की ओर से आने वाली देश की पहली टफरोडर सीएनजी कार हाेगी। इसे आसानी से खराब सड़कों पर भी चलाया जा सकेगा। संभावना है कि इस कार की ग्राउंड क्लियरेंस सामान्य टियागो एनआरजी से भी ज्यादा रखी जाए।


    कैसा होगा इंजन
    टियागो एनआरजी सीएनजी में भी टियागो सीएनजी (Tiago CNG) वाला इंजन उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा में टियागो वाली आई-सीएनजी तकनीक को लाया जाएगा। 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन से कार को 86 पीएस और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। लेकिन सीएनजी में चलाने पर इंजन से सिर्फ 73 पीएस और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कार में पांच गियर का मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (automatic transmission) का ऑप्शन मिलता है। उम्मीद है कि एनआरजी सीएनजी में सिर्फ पांच गियर का मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया जाएगा।

    कैसा होगा इंटीरियर
    पेट्रोल टियागो की तरह ही सीएनजी टियागो एनआरजी का इंटीरियर भी ब्लैक कलर में होने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें नई और बेहतर आरामदायक सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग्स, म्यूजिक सिस्टम, फॉग लैंप, रियर डिफॉगर, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स (mounted controls), रियर कैमरा, फॉलो मी हेडलैंप, पंचर रिपेयर किट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप पुश बटन, ऑटो फोल्ड आईआरवीएम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

    क्या होगी कीमत
    कंपनी की ओर से इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन संभावना है कि पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले सीएनजी वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत करीब एक लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है। मौजूदा टियागो एनआरजी पेट्रोल की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 6.50 लाख रुपये से होती है।

    Share:

    ट्विटर, फेसबुक और अब अमेजन, इन कंपनियों को लगी किसकी नजर? क्यों हो रही एक के बाद एक छंटनी?

    Sun Nov 13 , 2022
    नई दिल्ली। ट्विटर (Twitter) के बाद मेटा (Meta) और अब अमेजन (Amazon) जैसी बड़ी कंपनियों में छंटनी कॉरपोरेट जगत की सुर्खियां बनी हुई है। फेसबुक (Facebook) ने बीते बुधवार को अपने कार्यबल में करीब दस प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया है। कंपनी इसे खर्च घटाने की कवायद बता रही है और यह परिस्थिति विज्ञापन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved