जबलपुर। शहर के परिवहन विभाग (आरटीओ) इस समय उन पुराने आवेदकों के परिवहन संबंधी कोई भी काम नहीं हो पा रहे हैं जिन्होंने स्मार्ट चिप कंपनी को अपने परिवहन से संबंधित आवेदन दिए थे। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि 20 सितंबर को कंपनी का ठेका यहां पर समाप्त हो चुका है। और यह व्यवस्था संभालने वाले आरटीओ के कर्मचारी आवेदकों से कह रहे हैं कि कंपनी तो चली गई है हमारे पास आपका कोई डाटा नहीं है। हफ्ते भर से यही कवायद हो रही है। और आवेदक अब आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाकर परेशान हैं। आरटीओ ऑफिस में इस समय ऑनलाइन से संबंधित जितने भी कंप्यूटर कृत कामकाज हैं। वह ठीक से नहीं हो पा रहे हैं। जिस कंपनी को यह काम करने के लिए सालों पहले ठेका मिला था अब वह यहां से जा चुकी है। इस पूरे वाक्य में सबसे ज्यादा उन आवेदकों की परेशानी खड़ी हो गई है जिन्होंने अपने लाइसेंस, आरसी बुक और अन्य कामों के लिए यहां पर आवेदन किया था। नातो अब उनके इस तरह के कोई काम हो पा रहे हैं और ना ही उन्हें कोई ठीक से जानकारी दे पा रहा है कि आगे क्या होगा।
यह काम करती थी कंपनी
परिवहन विभाग आरटीओ में स्मार्ट चिप कंपनी के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, आरसी, एवं अन्य कंप्यूटर कामों के लिए इस कंपनी को ठेका मिला था। अब यहां पर काम करते हुए कंपनी के काम करने की समय अवधि समाप्त हो चुकी है। और कंपनी अपना सारा काम समेट कर यहां से जा चुकीहै। और इसी के चलते यहां का काम बेपटरी होता नजर आ रहा है।
कंपनी ने नहीं दी जानकारी
आरटीओ में इस समय जिन पुराने आवेदकों को यह परेशानी हो रही है ऐसे लगभग 12 हजार आवेदक हैं। सूत्र बता रहे हैं की कंपनी ने अगर इन आवेदकों को यह बता दिया होता कि 30 सितंबर तक ही उनका ठेका है तो आवेदक उन्हें आवेदन नहीं देते अब ऐसे में आवेदकों के सामने यह प्रश्न खड़ा हो गया है कि ऑनलाइन उनके कागजात बाहर से निकल नहीं पा रहे हैं और यहां जो अब व्यवस्था हुई है उसमें नए सिरे से उन्हें सब कुछ करना पड़ रहा है।
जल्द सुधरेगी व्यवस्था
जल्द ही व्यवस्था और भी अच्छी होगी और किसी को असुविधा नहीं होगी।
जितेंद्र रघुवंशी, आरटीओ जबलपुर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved