img-fluid

Tata ने कतार में लगाई 4 नई इलेक्ट्रिक कारें, एक के बाद एक होंगी लॉन्च

January 28, 2024

डेस्क: भारत (India) में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक (Tata Motors Electric) कारों (Cars) का सिरमौर है. इंडियन ऑटो ब्रांड (Indian Auto Brand) देश में बैटरी से चलने वाली कारों (battery operated cars) की सबसे ज्यादा बिक्री करता है. इसके लाइनअप में Nexon EV, Tigor EV, Tiago EV और Punch EV जैसे दमदार ईवी मौजूद हैं. टाटा इस रुतबे को कायम रखने के लिए लगातार काम कर रहा है. आने वाले समय में कंपनी और भी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का इरादा रखती है. इसकी 4 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों की डिटेल्स यहां पढ़ें.

टाटा पंच ईवी के लॉन्च से इतर कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए नया प्लेटफॉर्म Acti.EV पेश किया. टाटा की नई इलेक्ट्रिक कारें इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड रहेंगी. पंच ईवी पहली कार थी, जबकि अगला नंबर Curvv EV का माना जा रहा है. आइए सिलसिलेवार तरीके से टाटा की नई इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट देखते हैं.


Curvv EV: टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्व ईवी टाटा की अगली इलेक्ट्रिक एसयूवी बनेगी. अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी से महंगी होगी. इसका मुकाबला Hyundai Creta EV से होगा, जिसे अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है. कर्व ईवी चार दरावजे और कूप डिजाइन के साथ दस्तक देगी.

Harrier EV: हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन
कर्व ईवी के बाद टाटा मोटर्स Harrier EV को लॉन्च कर सकती है. अपकमिंग कार काफी हद तक पिछले साल ऑटो एक्सपो में पेश हुए Harrier EV के कॉन्सेप्ट जैसी हो सकती है. हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को इस साल के लास्ट में मार्केट में उतारे जाने की संभावना है. हैरियर का टर्बो-पेट्रोल वर्जन भी आना है, लेकिन हैरियर इलेक्ट्रिक पहले लॉन्च हो सकती है.

2025 में Sierra EV और Altroz EV
कर्व ईवी और हैरियर ईवी के बाद टाटा दो और इलेक्ट्रिक कारों से दम भरेगी. 2025 में कंपनी Sierra EV को लॉन्च कर सकती है. बता दें कि टाटा, सिएरा के नाम से पहले भी कार बेच चुकी है. अब सिएरा को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया जाएगा.

दूसरी तरफ, हैचबैक अल्ट्रोज का भी इलेक्ट्रिक वर्जन देखने को मिलेगा. Altroz EV को भी अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है.

Share:

बजट में लग्जरी कारों पर GST कम कर सकती है सरकार, जानिए क्या है प्लान

Sun Jan 28 , 2024
नई दिल्ली: ऑटो सेक्टर (auto sector) की कुछ प्रमुख कंपनियों का मानना है कि सरकार (Goverment) को अंतरिम बजट (interim budget) में ग्रीन मोबिलिटी (green mobility) को बढ़ावा देने की पॉलिसी (policy) को जारी रखने की जरूरत है. उनका कहना है कि इसके अलावा इंफ्रा सेक्टर (infra sector) की विकास की रफ्तार को भी कायम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved