• img-fluid

    Air India का अधिग्रहण करने के बाद Tata Group का बड़ा फैसला, अब इन्हें बेचने की है तैयारी

  • July 28, 2022


    नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) का अधिग्रहण करने के बाद अब टाटा ग्रुप (Tata Group) एयरलाइन कंपनी में बड़े पैमाने पर बदलाव की तैयारी कर रही है।

    टाटा ग्रुप ने अधिग्रहण करने के बाद बीते 12 मई को एयरलाइन की दुनिया में लंबा अनुभव रखने वाले कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया का नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर (CEO & MD) नियुक्त करने की घोषणा की। उनके नाम को बीते दिनों गृह मंत्रालय की ओर से जरूरी सुरक्षा क्लियरेंस भी मिल गई है, इससे उनके एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के रूप में पदभार ग्रहण करने का रास्ता साफ हो गया है।

    एयर इंडिया ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एक टेंडर जारी किया है। एयर टेंडर एयर इंडिया ने अपने हवाई बेड़े के तीन विमानों को बेचने के लिए निकाला गया है। एयर इंडिया ने अपने बेड़े में शामिल तीन B777-2000LR वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट को बेचने की निविदा जारी की है। इन विमानों को वर्ष 2009 में निर्मित किया गया है।


    आपको बता दें कि टाटा ग्रुप ने इसी साल 27 जनवरी को एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। अब टाटा ग्रुप विमानन कंपनी के पुनरुद्धार के लिए कमर कस चुका है। इसी कड़ी में कंपनी विमान निर्माता कंपनियों एयरबस और बोईंग से कई विमानों की खरीदारी के लिए बातचीत कर रहा है।

    एयर इंडिया ने अपने हवाई बेड़े में शामिल तीन विमानों को बेचने के लिए निकाले गए टेंडर में तीन वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट जो GE90-110 इंजन से लैस हैं, उन्हें बेचने की इच्छा जतायी है। टेंडर के अनुसार इन विमानों के लिए 16 अगस्त 2022 तक बोली लगाई जा सकेगी।

    जिन विमानों की बिक्री के लिए एयर इंडिया (Air India) ने निविदा जारी की है उनके बारे में बताया है कि इन तीनों वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट में बड़े ईंधन टैंक लगे हुए हैं, जिस कारण इन विमानों का इस्तेमाल लंबी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों खासकर भारत और अमेरिका के बीच हवाई सेवा के संचालन के लिए किया जा सकता है। एयर इंडिया की वेबसाइट के अनुसार विमानन कंपनी के हवाई बेड़े में फिलहाल 128 विमान शामिल हैं, जिनमें ये तीनों B777-200LR विमान भी हैं।

    Share:

    अधीर रंजन चौधरी के बयान पर सदन के अंदर और बाहर भाजपा का जोरदार प्रदर्शन

    Thu Jul 28 , 2022
    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को ‘राष्ट्रपत्नी’ (‘National Wife’) संबोधित करने के (To Address) बयान पर (On the Statement) भाजपा (BJP) ने सदन के अंदर और बाहर (Inside and Outside the House) जोरदार प्रदर्शन किया (Strong Demonstration) । लोकसभा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved