• img-fluid

    टाटा ग्रुप बहुत जल्द लॉन्च करेगा UPI ऐप, गूगल पे और फोन पे को टक्कर देने की तैयारी

    March 19, 2022


    मुंबई: टाटा ग्रुप बहुत जल्द अपना यूपीआई ऐप (Tata Group UPI App) लॉन्च करने वाला है. फोन पे और गूगल पे (Google Pay) की तरह टाटा ग्रुप के यूपीआई को भी आसानी से मोबाइल से इस्तेमाल किया जा सकेगा. टाटा ग्रुप ने इसकी तैयारी तेज कर दी है. बहुत जल्द इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता है. माना जा रहा है कि टाटा ग्रुप की इस तैयारी और लॉन्चिंग से फोन पे, गूगल पे, अमेजॉन पे और पेटीएम को कड़ी टक्कर मिल सकती है. टाटा की इस तैयारी के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है.

    रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया या NPCI से क्लीरेंस मिलने के इंतजार में है. एनपीसीआई से क्लीरेंस मिलते ही टाटा ग्रुप थर्ड पार्टी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर यूपीआई की सेवा शुरू कर देगा. ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ ने सबसे पहले इसकी रिपोर्ट जाहिर की है. यूपीआई ऐप लॉन्च करने का जिम्मा टाटा डिजिटल के पास है जो कंपनी का डिजिटल कॉमर्स यूनिट है. रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा डिजिटल यूपीआई ऐप चलाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक और अन्य प्राइवेट बैंकों के साथ संपर्क में है. इन बैंकों की मदद से टाटा ग्रुप यूपीआई इंफ्रास्ट्रक्चर को बाजार में लॉन्च करेगा.


    टाटा ग्रुप की एक और बड़ी तैयारी
    टाटा ग्रुप इसके अलावा एक और बड़ी पहल पर काम कर रहा है. एक अप्रैल को टाटा नियू लॉन्च होने वाला है जिसे सुपर ऐप का नाम दिया जा रहा है. इस ऐप के जरिये टाटा ग्रुप देर से ही सही, लेकिन अब ई-कॉमर्स के क्षेत्र में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है. टाटा नियू के बाद यूपीआई ऐप को भी लाया जाएगा ताकि ग्राहक को सामान की खरीदारी के साथ ही पेमेंट करने में भी आसानी हो. टाटा ग्रुप का सुपर ऐप नियू मार्केट में कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ मुकाबला करेगा जिनमें अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के साथ ही स्विगी और ब्लिंकिट के नाम हैं.

    यूपीआई पेमेंट पर सबकी नजर
    अप्रैल महीने में सुपर ऐप टाटा नियू की लॉन्चिंग है. इसी के आसपास यूपीआई ऐप की भी शुरुआत हो सकती है. यूपीआई जिस गति से तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए कई कंपनियां इस क्षेत्र में कूदना चाहती हैं. इस साल फरवरी महीने में ही यूपीआई से 4.5 अरब ट्रांजैक्शन हुए हैं जो कि वैल्यू के हिसाब से 8.26 लाख करोड़ रुपये के बराबर है. सरकार भी डिजिटल पेमेंट पर जोर दे रही है ताकि नोटों की छपाई और एटीएम जैसे खर्च का बोझ कम किया जा सके. अभी देश में एनपीसीआई के तहत 23 थर्ट पार्टी ऐप रजिस्टर्ड हैं. एनपीसीआई का देश के 10 बैंकों के साथ करार है जिसके अंतर्गत यूपीआई की सुविधा दी जाती है.

    Share:

    गौतम गंभीर ने MS धोनी को लेकर कही बड़ी बात, नापसंद करने की बातों को बताया बकवास

    Sat Mar 19 , 2022
    मुंबई: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का जब भी नाम आता है तो एक बात सभी के जेहन में आती है और वो ये है कि गंभीर भारत के महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पसंद नहीं करते. गंभीर ने कई बार धोनी की आलोचना की है और कई बार उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved