• img-fluid

    टाटा समूह पांच वर्षों में विनिर्माण से जुड़ी 5 लाख नौकरियों का सृजन करेगा- एन चंद्रशेखरन

  • October 15, 2024

    नई दिल्ली। टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को कहा कि उनका समूह अगले पांच वर्षों में सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी और संबंधित उद्योगों से जुड़े विनिर्माण क्षेत्र पांच लाख नौकरियां पैदा करेगा। इंडियन फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट की एक संगोष्ठी में बोलते हुए टाटा संस के चेयरमैन ने कहा कि यदि भारत विनिर्माण क्षेत्र में नौकरियां पैदा नहीं कर सकता तो वह विकसित राष्ट्र होने के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकता।

    उन्होंने कहा, “सेमीकंडक्टर में हमारे निवेश, प्रीसीजन मैन्यूफैक्चरिंग, असेंबली, इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी और संबंधित उद्योगों में हमारे निवेश के बीच, मुझे लगता है कि हम अगले पांच वर्षों में पांच लाख विनिर्माण नौकरियां पैदा करेंगे।” असम में टाटा समूह के आगामी सेमीकंडक्टर संयंत्र और इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी के लिए अन्य नई विनिर्माण इकाइयों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “हम कई संयंत्र स्थापित कर रहे हैं।”


    हालांकि उन्हें पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन चंद्रशेखरन ने कहा कि “बुनियादी गणित” के आधार पर, इन नौकरियों का कई गुना प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चूंकि पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित किया जाना है, इसलिए कम से कम 5 लाख कंपनियां- छोटी, मध्यम स्तर की कंपनियां भी पारिस्थितिकी तंत्र में आएंगी। उन्होंने कहा, “यदि हम विनिर्माण क्षेत्र में नौकरियां पैदा नहीं कर सकते तो हम विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकते, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि हर महीने 10 लाख लोग कार्यबल में शामिल हो रहे हैं।”

    Share:

    'अंत का इंतजार करें' खालिस्तानियों की आलोचना करने के लिए भारतवंशी सांसद को पन्नू ने दी धमकी

    Tue Oct 15 , 2024
    ओटावा। भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा के भारतवंशी सांसद चंद्र आर्य को धमकी दी है। दरअसल चंद्र आर्य लगातार कनाडा में बढ़ रहे खालिस्तानी आतंकवाद और चरमपंथ की आलोचना करते रहते हैं। हाल ही में चंद्र आर्य ने कनाडा की संसद में कनाडा के हिंदू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved