नई दिल्ली। टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (Tata Consultancy Services Limited. – TCS) ने गुरुवार के तिमाही नतीजे के साथ-साथ डिविडेंड (Dividend) का भी ऐलान किया है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2025 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने इस बार एक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बता दें, योग्य निवेशकों को कंपनी की तरफ से डिविडेंड का भुगतान 5 नवंबर 2024 या मंगलवार को होगा।
किस दिन है रिकॉर्ड डेट?
टीसीएस ने डिविडेंड (TCS Dividend) के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस अंतरिम डिविडेंड के लिए 18 अक्टूबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। बता दें, टीसीएस ने चालू वित्त वर्ष के लिए पहली बार डिविडेंड दिया है।
लगातार डिविडेंड दे रही है कंपनी
टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी वित्त वर्ष 2024 के दौरान एक शेयर पर 73 रुपये का डिविडेंड दिया था। टीसीएस की तरफ से निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर भी दिया गया है। पहली बार कंपनी ने 2009 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया गया था। और दूसरी बार 2018 में कंपनी ने बोनस शेयर बांटा था। तब भी कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर पर बोनस शेयर दिया था।
शेयर बाजारों में कैसा है प्रदर्शन?
पिछले एक साल के दौरान टीसीएस के शेयरों की कीमतों में 17 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में से टाटा ग्रुप इस स्टॉक को होल्ड कर रहे इन्वेस्टर्स को अबतक करीब 6 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है। निवेशकों के लिए बीता एक महीना चिंताजनक रहा है। इस दौरान टीसीएस के शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4228.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
कंपनी का 52 वीक हाई 4,585.90 रुपये और 3,313 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 15,29,872.13 रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved