img-fluid

टाटा समूह ने आज से एयर इंडिया का प्रबंधन और नियंत्रण संभाला

January 27, 2022


नई दिल्ली । टाटा समूह (Tata Group) ने आज से (From Today) एयर इंडिया (Air India) का प्रबंधन और नियंत्रण (Management and Control) संभाला (Takes over) । इससे पहले टाटा संस के चेयरमैन (Tata Sons Chairman) एन. चंद्रशेखरन (N. Chandrashekaran) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की (Meets) ।


टाटा सन्स के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि हम पूरी तरह से ख़ुश हैं कि यह प्रक्रिया पूरी हो गई है और एयर इंडिया वापस से टाटा समूह के अंतर्गत आ रही है। हम सबके साथ मिलकर एयरलाइन को विश्व स्तर पर बनाने के लिए काफी उत्सुक हैं । इसके साथ ही अधिकारियों ने जानकारी दी कि गुरुवार को मुंबई से संचालित होने वाली चार उड़ानों में टाटा “उन्नत भोजन सेवा” शुरू करके अपना पहला कदम उठाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि जिन उड़ानों में उन्नत भोजन सेवा दी जाएगी उनमें AI864 (मुंबई-दिल्ली), AI687 (मुंबई-दिल्ली), AI945 (मुंबई-अबू धाबी) और AI639 (मुंबई-बेंगलुरु) शामिल हैं, वहीं अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को मुंबई-नेवार्क उड़ान और मुंबई-दिल्ली की पांच उड़ानों में ‘उन्नत भोजन सेवा’ दी जाएगी। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से इसका विस्तार किया जाएगा।

गौरतलब है कि सरकार ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के तहत टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को पिछले साल आठ अक्टूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को बेच दिया था। टैलेस प्राइवेट लिमिटेड टाटा समूह की ही होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी इकाई है। ऐसे में अब गुरुवार को उम्मीद है कि इस डील की बाकी बची औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी। जिसके बाद इसे टाटा समूह को सौंप दिए जाने की संभावना है।

Share:

पिछले 3 दशकों में हमारे सहयोगियों ने कई सफलताएं हासिल की - पीएम मोदी

Thu Jan 27 , 2022
नई दिल्ली। भारत-मध्य एशिया समिट (India-Central Asia Summit) की पहली बैठक में वर्चुअली हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि पिछले 3 दशकों (Last 3 decades) में हमारे सहयोगियों (Our Allies) ने कई सफलताएं (Many Successes) हासिल की हैं (Achieved) । भारत और मध्य एशिया देशों के कूटनीतिक संबंधों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved