नई दिल्ली। टाटा समूह (Tata Group) ने अपने सभी ब्रांडों को एक मंच (One platform for all your brands) पर लाने के लिए ‘टाटा न्यू’ (‘Tata New’) नाम से अपना ‘सुपर ऐप’ लॉन्च (‘Super App’ launched) किया है। टाटा के इस सुपर ऐप से यूजर्स शॉपिंग से लेकर पेमेंट, हवाई जहाज के टिकट की बुकिंग भी करा सकते हैं। इस ऐप के जरिए टाटा समूह रिलायंस जियो, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम के प्रभुत्व वाले घरेलू ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभाने की तैयारी में है।
टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने गुरुवार को कहा कि प्लेटफॉर्म का मकसद इंडियन कंज्यूमर्स के जीवन को सरल और आसान बनाना है। उन्होंने कहा कि आज एक ‘न्यू डे’ है। टाटा परिवार के सबसे छोटे सदस्य टाटा डिजिटल ने टाटा न्यू ऐप पेश किया है। टाटा संस पिछले साल से इस ऐप का परीक्षण कर रही है, क्योंकि यह तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र में एक बड़ी भूमिका निभाना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि टाटा समूह ने इस कड़ी में कई क्षेत्रों की ऑनलाइन कंपनियां का भी अधिग्रहण किया है। इसमें किराना का सामान आपूर्ति करने वाले मंच बिग बास्केट और ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी 1-एमजी शामिल हैं। टाटा के इस सुपर ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved