• img-fluid

    एयरलाइंस के साथ मैटल बिजनेस में भी उतर रहा टाटा ग्रुप

  • September 24, 2022

    • टाटा स्टील में 7 कंपनियों के विलय की तैयारी

    नई दिल्ली। भारती की ग्लोबलाइज्ड (Globlised) प्रमुख स्टील कंपनी (steel company) टाटा स्टील में इसकी सात सब्सिडियरीज (Subdidiries) कंपनियों का विलय (Fusion) कर ग्रुप मैटल बिजनेस (Mattle Business) में भी उतरने (Launching) के लिए तैयार हो रहा है। ज्ञात होकि  टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया (Air india) को वापस खरीद लिया था।


    टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने विलय योजना को मंजूरी दे दी है। ये सहायक कंपनियां टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड, द इंडियन स्टील एंड वायर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड, टीआरएफ लिमिटेड और एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड हैं। टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड में टाटा स्टील की 74.91 फीसदी फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा उसकी द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में 74.96 फीसदी, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड में 60.03 फीसदी और द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में 95.01 फीसदी हिस्सेदारी है। जबकि टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड और एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड दोनों उसके पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं।

    लागत घटाने के लिए होगा विलय
    टाटा समूह दक्षता बढ़ाने और लागत घटाने के लिए अपनी सात धातु कंपनियों का टाटा स्टील में विलय करेगा। यह विलय शेयर अदला-बदली की प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। टाटा स्टील ने यह जानकारी दी है। इस बीच, कंपनी ने टाटा मेटालिक्स और टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड के विलय की पहले की योजना वापस ले ली है। कंपनी ने विलय योजना के पीछे वजह बताते हुए कहा कि इन इकाइयों को एकसाथ लाकर शेयरधारक मूल्य बढ़ाने में मदद मिलेगी। बयान में कहा गया कि विलय से कंपनियों के संसाधनों का कुशल तरीके से उपयोग किया जा सकेगा। विपणन और वितरण नेटवर्क में भी सामंजस्य हो सकेगा।

    एयरलाइंस के विलय की योजना
    टाटा ग्रुप अपने सारे एयरलाइन बिजनस को एक ब्रैंड के नीचे लाने की तैयारी कर रहा है। इससे एयर एशिया इंडिया और विस्तारा दोनों एयर इंडिया में मिल जाएंगी। टाटा ग्रुप ने इन तीनों एयरलाइन को एक साथ लाने की कवायद शुरू कर दी है।
    ऐसा कहा जा रहा है कि टाटा समूह (ञ्जड्डह्लड्ड त्रह्म्शह्वश्च) 2024 तक यह विलय पूरा करेगा।

    यह होगा शेयर स्वैप रेश्यो
    विलय योजना के तहत शेयर अदला-बदली का अनुपात टीआरएफ के लिए 17:10 (टीआरएफ के 10 शेयरों के बदले टाटा स्टील के 17 शेयर) होगा। टीएसपीएल के लिए यह 67:10 (टीएसपीएल के 10 शेयर के बदले टाटा स्टील के 67 शेयर) होगा। इसके अलावा टिनप्लेट के लिए यह 33:10 (टिनप्लेट के 10 शेयर के बदले टाटा स्टील के 33 शेयर) होगा। वहीं, यह टाटा मेटलिक्स के लिए 79:10 (टाटा मेटलिक्स के 10 शेयर के बदले टाटा स्टील के 79 शेयर) होगा।

    Share:

    सात सूत्री मांगों को लेकर एनएसयूआई ने टीआरएस. महाविद्यालय प्राचार्य को सौपा ज्ञापन

    Sat Sep 24 , 2022
    मांग पूरी होने पर एन.एस.यू.आई. करेगी बडे स्तर पर धरना प्रदर्शन:पंकज रीवा । टी.आर.एस. महाविद्यालय एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व एवं आज 23 सितम्बर को 07 सूत्री मांगों का ज्ञापन टी.आर.एस. महाविद्यालय प्राचार्य को सौपा गया। ज्ञापन पत्र के माध्यम से महाविद्यालय प्राचार्य को समस्याओं से अवगत कराये हुये यह मांग की गई कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved