नई दिल्ली। अगर आप साल 2022 में कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको ज्यादा कीमत देनी होगी। दरअसल, देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पैसेंजर व्हीकल्स (Passenger Vehicle) की कीमतों में अगले महीने से बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह कच्चे माल की बढ़ती लागत के असर को दूर करने के लिए जनवरी से अपने सभी पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतें बढ़ाएगी।
टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट शैलेष चंद्र ने कहा, ”कच्चा माल, सामान समेत अन्य वस्तुओं की लागत लगातार बढ़ रही है। कंपनी को बढ़ती लागत के असर को कम करने के लिए जनवरी 2022 से पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतें बढ़ानी पड़ रही है।”
दूसरी ओर, महंगी मोटरसाइकिल बनाने वाली दुकाती (Ducati) ने भी कहा कि वह अगले महीने से वाहनों के दाम बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा कि मोटरसाइकिल के सभी प्रकार के मॉडल की कीमतें एक जनवरी 2022 से बढ़ाई जाएंगी. उसने कहा कि संशोधित कीमतें सभी मॉडल पर लागू होंगी।
Maruti, मर्सिडीज और ऑडी ने किया दाम बढ़ाने का ऐलान
हाल ही में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में जनवरी 2021 से बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। एमएसआई ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा था, ”पिछले एक साल में, कच्चे माल की लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, इसलिए, कंपनी के लिए मूल्य वृद्धि के जरिए एक्सट्रा लागतों का कुछ भार ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है।”
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा था कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी को लेकर लागत की भरपाई के लिए केवल चुनिंदा मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत में एक जनवरी, 2021 से 2 फीसदी तक की वृद्धि की जाएगी. वहीं, ऑडी इंडिया ने कहा था कि बढ़ते कच्चे माल और परिचालन लागत की भरपाई के लिए कीमतों में सुधार की आवश्यकता है. कंपनी अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved