नई दिल्ली: शेयर बाजार की आंधी में सिर्फ स्मॉल या मिड स्टॉक नहीं बल्कि हैविवेट शेयर भी हवा हो गए हैं. अक्टूबर के महीने में बाजार की जान कहे जाने वाले रिलायंस और टीसीएस के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. आलम ये है कि दो घंटे के काराबारी सत्र के दौरान बीएसई का मार्केट कैप यानी निवेशकों को 4.73 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. जबकि दो हफ्तों में 17 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब चुके हैं.
अगर बात आज की करें तो सेंसेक्स में 800 से ज्यादा अंकों की गिरावट आ चुकी है. वहीं निफ्टी में 250 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. यह लगातार 6वां दिन है, जब बाजार में गिरावट आ चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं. अंबानी-टाटा और देश की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में अक्टूबर के महीने में कितनी गिरावट देखने का मिल चुकी है.
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
शेयर बाजार में लगतार 6वें दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 812.94 अंकों की गिरावट के साथ 63,236.12 अंकों पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान 63,119.21 अंकों के दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया. अगर बात बीते दो हफ्तों की करें तो सेंसेक्स में 5.04 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 11 अक्टूबर को सेंसेक्स 66,473.05 अंकों पर क्लोज हुआ था.
वहीं दूसरी ओर निफ्टी की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 237.60 अंकों की गिरावट के साथ 18,884.5 अंकों पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 18,849.15 पर भी गया. बीते दो हफ्तों में निफ्टी में 4.85 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 11 अक्टूबर को निफ्टी 19,811.35 अंकों पर क्लोज हुआ था. तब से निफ्टी में करीब 1000 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
टाटा से अंबानी तक सभी के हालात खराब
- देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के शेयर में 11 अक्टूबर के बाद से 5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. 11 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 2345 रुपए था जो आज 2227.90 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गया. इस दौरान रिलायंस के मार्केट कैप 79,226.13 करोड़ रुपए की गिरावट आ चुकी है.
- टीसीएस देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. करीब दो हफ्तों में कंपनी के शेयर में 7.72 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 11 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 3,610.20 रुपए था, जो आज 3,331.35 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर गया. इस दौरान टीसीएस के मार्केट कैप को 1,02,115.12 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.
- एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के शेयर में 11 अक्टूबर के बाद से 5.07 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 11 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 1538.60 रुपए था जो आज कम होकर 1460.55 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गया. इस दौरान 59,160 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.
- आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 11 अक्टूबर के बाद से 5.57 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. उस दिन बैंक का शेयर 952.65 रुपए था, जो आज घटकर 899.55 रुपए पर आ गया. इन दो हफ्तों में बैंक का मार्केट कैप 37,666.28 करोड़ रुपए कम हो चुका है.
- देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस के शेयर में दो हफ्तों में 9.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 11 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 1493.65 रुपए था जो कम होकर 1353.85 रुपए पर आ गया. इस दौरान कंपनी के मार्केट कैप में 58,073.40 करोड़ रुपए की गिरावट आ चुकी है.
- हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर में दो हफ्ते में 3.94 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 11 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 2555.95 रुपए पर था, जो आज कम होकर 2455.05 रुपए पर आ गया. इस दौरान एचयूएल के मार्केट कैप में 23,707.37 करोड़ रुपए कम हो गई है.
- आईटीसी के शेयर में दो हफ्तों में 4.09 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. 11 अक्टूबर कंपनी का शेयर 448.25 रुपए पर था जो आज 429.90 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गया. इस दौरान कंपनी के मार्केट कैप को 22,884.13 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.
- भारती एयरटेल के शेयर को दो हफ्तों में 5.39 फीसदी का नुकसान हो चुका है. 11 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 955.45 रुपए था, जो आज कम होकर 903.95 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गया. इस दौरान कंपनी के मार्केट कैप में 28,929.37 करोड़ रुपए की गिरावट आ चुकी है.
- एसबीआई के शेयर में दो हफ्तों में 7.67 फीसदी गिरावट देखने को मिल चुकी है. दो हफ्ते पहले कंपनी का शेयर 588.30 रुपए पर था, जो घटकर 543.15 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गया है. इस दौरान कंपनी को 40,294.62 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.
- बजाज फाइनेंस के शेयर में दो हफ्तों में 8.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 11 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 8098.40 रुपए पर था जो आज कम होकर 7420 रुपए पर आ गया. इस दौरान कंपनी का शेयर 41,105.55 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.
दो हफ्तों में निवेशकों को 17 लाख करोड़ का नुकसार
शेयर बाजार में निवेशकों को काफी नुकसान हो चुका है. अगर बात आज की करें तो निवेशकों को पौने पांच लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 3,09,22,136.31 करोड़ रुपए था जो आज कारोबारी सत्र के दौरान 3,04,48,781.95 करोड़ रुपए के साथ लोअर लेवल पर आ गया. इसका मतलब है कुछ ही समय में निवेशकों को 4,73,354.36 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. वहीं 11 अक्टूबर को बीएसई का मार्केट कैप 3,21,61,546.73 करोड़ रुपए था. इस लिहाज से निवेशकों को दो हफ्तों में 17,12,764.78 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.