नई दिल्ली। भारत की एयरलाइंस एयर इंडिया (Air India) की 68 साल बाद घर वापसी हो चुकी है। एयर इंडिया (Air India) के लिए लगाई गई बोली को सरकार ने टाटा संस (Tata Sons) की झौली में छोड़ दी। कुलमिलाकर एयर इंडिया अब टाटा समूह के पास पहुंच गई है।
बता दें कि टाटा संस ने कंपनी ने इसके लिए सबसे बड़ी बोली लगाई। खस्ताहाल विमानन कंपनी की खरीद के लिए बोली टाटा सन्स (Tata Sons) की इकाई ने 18000 करोड़ रुपये में जीत ली है। निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव ने बताया सरकार ने एयर इंडिया के लिए विजेता बोली को मंजूरी दे दी है।
जेआरडी टाटा की अगुवाई में एयर इंडिया कभी दुनिया की प्रतिष्ठित एयरलाइन में से एक थी। अब टाटा की कोशिश एयर इंडिया की वही प्रतिष्ठा एक बार फिर कायम करने की होगी।
इस पूरे मामले में नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल का कहना है कि आज की तारीख में एयर इंडिया में 12,085 कर्मचारी हैं, जिसमें से 8,084 स्थायी कर्मचारी हैं और 4,001 कर्मी कॉन्ट्रैक्ट पर हैं। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस में 1434 कर्मचारी हैं। उन्होंने आगे कहा कि विनिंग बिडर टाटा सन्स सभी कर्मचारियों को अगले एक साल तक बरकरार रखेगी। दूसरे साल में अगर उन्हें बरकरार नहीं रखा जाता है तो कंपनी उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की पेशकश करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved