img-fluid

सलमान खान की हत्या का दिया गया था टास्क, दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

October 08, 2022

मुंबई । सलमान खान (Salman Khan) की हत्या की साजिश (conspiracy to murder) रचने के आरोप में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है जिसमें से एक नाबालिग (minor) है। मोहाली में पंजाब पुलिस मुख्यालय पर आरपीजी हमले के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि सलमान खान की हत्या का काम भी नाबालिग को सौंपा गया था। पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया सिंडिकेट ने सलमान खान को खत्म करने का टास्क नाबालिग, दीपक सुरकपुर (वर्तमान में फरार है) और मोनू डागर (जेल में) को दिया था।


लॉरेंस बिश्नोई ने सौंपा था टास्क
नाबालिग ने खुलासा किया कि लॉरेंस बिश्नोई ने उसे, सुरकपुर और डागर को सलमान खान के हत्या की जिम्मेदारी दी थी। हालांकि बाद में सलमान खान की जगह गैंगस्टर राणा कंडोवालिया को उन्होंने पहले निशाना बनाया। पुलिस ने बताया कि दोनों ने जिन दूसरी घटनाओं का खुलासा किया है उसकी भी जांच की जा रही है।

आरपीजी हमले का था मास्टरमाइंड
बीते 9 मई को पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस के ऑफिस पर आरपीजी हमला हुआ था उसके मास्टरमाइंड में से नाबालिग भी एक था। गिरफ्तार नाबालिग उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का रहने वाला है जबकि अर्शदीप को गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया गया।

सलीम खान को मिली थी धमकी भरी चिट्ठी
सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को इसी साल जून में धमकी मिली थी जिसके बाद उन्हें अपनी सुरक्षा में हथियार जारी हुए। सलीम खान अपने घर से थोड़ी दूर पर ही हर रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे। वो जिस बेंच पर बैठते थे वहां उनको एक चिट्ठी मिली जिस पर लिखा था, ‘मूसेवाला जैसा कर दूंगा’। यह धमकी भरा नोट तब मिला जब कुछ दिन पहले ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

Share:

आज भव्य तरीके से मनेगा 90वां भारतीय वायुसेना दिवस, फ्लाई पास्ट में 80 विमान भरेंगे उड़ान

Sat Oct 8 , 2022
चंडीगढ़ । 8 अक्टूबर यानि वायुसेना दिवस (Air Force Day) पर देश आज अपने शौर्य का प्रदर्शन (show of bravery) करने के लिए तैयार है। चंडीगढ़ (Chandigarh) के सुखना झील परिसर में वायुसेना दिवस फ्लाई पास्ट (fly past) में करीब 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर (helicopter) हिस्सा लेंगे। भारतीय वायुसेना (IAF) अपनी 90वीं वर्षगांठ पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved