नई दिल्ली। मूवी में तो टार्जन (Tarzan) देखा होगा लेकिन क्या आप रियल लाइफ ‘टार्जन’ (Real Life Tarzan) के बारे में जानते हैं. जी हां, वियतनाम के जंगलों (jungles of vietnam)में रहने वाले रियल लाइफ ‘टार्जन’ (Real Life Tarzan) के बारे में जानकारी बेहद दिलचस्प है. टार्जन (Tarzan) ने अपने जीवन के 40 साल जंगल (spent 40 years of life in the forest) में ही बिताए. जब उसे मुख्याधारा से जोड़ने के लिए शहर ले जाया गया तो कुछ ही सालों में उसकी मौत हो गई.
इस रियल लाइफ टार्जन (Real Life Tarzan) का असली नाम हो वैन लैंग (van lang) है. 1972 में अमेरिका (US) द्वारा की गई बमबारी में लैंग के पूरे परिवार की मौत हो गई थी. इसके बाद वे अपने पिता के साथ शहर छोड़कर भाग गए. लैंग और उनके पिता जंगल में ही रहने लगे, उन्होंने कभी वापस शहर न लौटने का फैसला लिया. जीवन के 40 वर्ष जंगल में बिताने वाले लैंग को फिल्म निर्माता अल्वारो सेरेजो ने ढूंढ़ निकाला और उन्हें वापस मुख्यधारा में ले जाने का फैसला लिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved