img-fluid

प्लेन दुर्घटना में टार्जन एक्टर Joe Lara का निधन, पत्नी समेत 6 अन्य की भी मौत

May 31, 2021

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर ने लोगों को चौंका दिया है। दरअसल, खबर आई कि यूएस प्लेन क्रैश में ‘टार्जन’ (Tarzan) फेम एक्टर जो लारा (Joe Lara) का निधन हो गया है। अमेरिका में टेनेसी स्थित झील में शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में अभिनेता जो लारा भी सवार थे। लारा के साथ इस विमान में 7 अन्य लोग भी सवार थे। इस हादसे उनके भी मारे जाने की आशंका है।

जारी है तलाश अभियान
रदरफोर्ड काउंटी के ‘फायर रेस्क्यू’ कैप्टन जॉन इंगल ने एक बयान में बताया कि स्मिर्ना के पास पर्सी प्रीस्ट झील में तलाश और बचाव अभियान अब भी जारी है। काउंटी अधिकारियों ने बताया कि इन 7 लोगों की पहचान ब्रैंडन हन्ना, ग्वेन एस लारा, विलियम जे लारा, डेविड एल मार्टिन, जेनिफर जे मार्टिन, जेसिका वॉल्टर्स और जॉनाथन वाल्टर्स के तौर पर हुई है और ये सभी टेनेसी के ब्रेंटवुड के निवासी थे। परिवार वालों से पुष्टि करने के बाद इनके नाम सार्वजनिक किए गए हैं।


शनिवार को भरी थी उड़ान
संघीय विमानन प्रशासन ने अपने एक बयान में बताया था कि स्मिर्ना रदरफोर्ड काउंटी हवाईअड्डे से शनिवार दोपहर 11 बजे उड़ान भरने के बाद ‘सेसना सी501’ विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर स्मिर्ना के पास पर्सी प्रीस्ट झील में गिर गया। विमान स्मिर्ना रदरफोर्ड काउंटी हवाईअड्डे से पाम बीच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जा रहा था।

काफी लोकप्रिय है ये जगह
टेनेसी राजमार्ग गश्त दल ने समाचार संस्थानों को बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने विमान को पानी में गिरते देखा था। घटनास्थल पर राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और एफएए दोनों मौजूद हैं। स्मिर्ना नैशविले के 32 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित है। पर्सी प्रीस्ट एक जलाशय है जिसका निर्माण जे। पर्सी प्रीस्ट बांध के कारण हुआ। यह नौकायान और मछली पकड़ने की लोकप्रिय जगह है।

Share:

जून में इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें किस राशि पर पड़ेगा ज्‍यादा प्रभाव

Mon May 31 , 2021
हिंदू धर्म में चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण का विशेष महत्‍व(Special importance) है । 26 मई को साल के पहले चंद्र ग्रहण के बाद अब 10 जून को 2021 का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। यह सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को लगेगा। खास बात यह है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved