img-fluid

कनाडा और मैक्सिको पर तय समय पर लगेगा टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप बोले- अप्रैल से लागू होंगे नए आयात कर

  • February 25, 2025

    वाशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार कनाडा (Canada) और मैक्सिको (Mexico) से आयात होने वाले सामानों पर टैरिफ (आयात कर) लगाने जा रही है। यह टैरिफ मार्च से लागू होंगे, जिससे महंगाई और आर्थिक मंदी का खतरा बढ़ सकता है। व्हाइट हाउस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा, ‘हम टैरिफ को तय समय पर लागू कर रहे हैं और यह तेजी से आगे बढ़ रहा है।’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले महीनों में और अधिक टैरिफ लगाए जा सकते हैं।


    ट्रंप क्यों लगा रहे टैरिफ?
    डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अन्य देश अमेरिका से आयात होने वाले सामानों पर ज्यादा टैक्स लगाते हैं, जिससे अमेरिकी उद्योगों और नौकरियों को नुकसान होता है। उन्होंने दावा किया कि इन टैरिफ से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फायदा होगा और सरकार को अधिक राजस्व मिलेगा।

    किस पर कितना टैक्स लगेगा?
    कनाडा से आयात – अधिकतर सामानों पर 25% टैरिफ, लेकिन तेल और बिजली जैसे ऊर्जा उत्पादों पर 10% टैक्स लगेगा।
    मैक्सिको से आयात – सभी उत्पादों पर 25% आयात कर लगाया जाएगा।
    स्टील और एल्युमिनियम – पहले से ही 25% टैरिफ लागू है, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा।

    महंगाई और व्यापार युद्ध की आशंका
    अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इन टैक्सों का बोझ अमेरिकी उपभोक्ताओं, खुदरा व्यापारियों और निर्माताओं पर पड़ेगा। इससे महंगाई बढ़ सकती है और आर्थिक मंदी का खतरा भी हो सकता है। जबकि कुछ बड़ी कंपनियों, जैसे वॉल-मार्ट, ने पहले ही चेतावनी दी है कि टैरिफ के कारण व्यापार पर अनिश्चितता बढ़ रही है। उपभोक्ताओं की चिंताओं के कारण यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन का उपभोक्ता विश्वास सूचकांक पिछले महीने 10% गिर गया है।

    ट्रंप के टैरिफ पर अन्य देशों की प्रतिक्रिया
    कनाडा और मैक्सिको के साथ-साथ यूरोपीय देशों ने भी चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका यह कदम उठाता है, तो वे भी अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी टैरिफ लगा सकते हैं। येल यूनिवर्सिटी बजट लैब की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन टैरिफों के कारण अमेरिकी नागरिकों की औसत वार्षिक आय $1,170 से $1,245 तक कम हो सकती है।

    अमेरिका से बातचीत जारी रखेंगे- मैक्रों
    यूरोपीय देशों की चेतावनी के बाद अब यह देखना होगा कि ट्रंप इन टैरिफों को सच में लागू करते हैं या इन्हें केवल अन्य देशों पर दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इधर इस मामले में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि वे अमेरिका के साथ निष्पक्ष व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए बातचीत जारी रखेंगे। अगर यह टैरिफ लागू होते हैं, तो इससे अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ सकता है और महंगाई और मंदी का खतरा भी बढ़ सकता है।

    Share:

    Delhi Assembly: सीएम रेखा ने विधानसभा में पेश की कैग रिपोर्ट, 2000 करोड़ का घाटा

    Tue Feb 25 , 2025
    नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) सत्र का आज दूसरा दिन है। सबसे पहले उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना (VK Saxena) के अभिभाषण के साथ ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कैग रिपोर्ट (CAG report) को पेश किया। मुख्यमंत्री (CM) रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने सदन में शराब नीति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved