नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior Congress leader) शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा। कटाक्ष करते हुए कहा कि ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक (more dangerous omicron) ओ मित्रों (o mitron) है। इससे ध्रुवीकरण में बढ़ोतरी हुई और लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। आरोप लगाया कि आडंबरपूर्ण शब्द समाज को बांटने और घृणा फैलाने में लिप्त है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक ओ मित्रों है। हम प्रतिदिन देख रहे हैं कि ध्रुवीकरण, घृणा, कट्टरता में वृद्धि हो रही है, संविधान के साथ धोखा हो रहा है। इस वायरस का हल्का संस्करण नहीं है।
वहीं ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आलोचना करते हुए पूछा, क्या कांग्रेस कोविड महामारी को राजनीति से ऊपर रख सकती है। पहले कांग्रेस ने वैक्सीन को लेकर संदेह पैदा किया और अब ओमिक्रॉन को खतरनाक नहीं बता रही है। इसी तरह से अखिलेश ने सीएए को कोविड से खतरनाक बताया था। क्या इन लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास है? बता दें कि मित्रों का मतलब दोस्त होता है, जिसका इस्तेमाल मोदी अपने पूर्व के भाषणों में करते रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved