कनाडिय़ा में निगम द्वारा बनाई जा रही मल्टियों में
अपर आयुक्त ने अफसरों के साथ कल अलग-अलग निर्माणाधीन मल्टियों का निरीक्षण किया
इंदौर।
कनाडिय़ा गुलमर्ग परिसर (Kanadiya Gulmarg Complex) में नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई जा रही मल्टियों के कार्य तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दिसम्बर तक वहां एक हजार फ्लैट तैयार कर लोगों को उपलब्ध कराए जाने का टारगेट दिया गया है। कार्यों को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, इसके लिए अफसरों को वहां लगातार समीक्षा करने को भी कहा गया है।
नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत कई स्थानों पर बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से कई जगह कार्य प्रगति पर हैं तो कुछ जगह कोरोना काल के चलते कार्य पिछड़ गए थे, जिन्हें अब पूरा करने के लिए सारी मशक्कत की जा रही है। कई जगह ठेकेदारों को कहा गया है कि वे अतिरिक्त मजदूरों की टीम लगाकर कार्यों को तेजी से पूरा करें। कल नगर निगम की अपर आयुक्त भव्या मित्तल ने अफसरों के साथ वहां अलग-अलग स्थानों पर चल रहे बहुमंजिला इमारतों (multi-storey buildings) के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कनाडिय़ा रोड (Kanadiya Road) के गुलमर्ग परिसर में बन रही इमारत में एक हजार फ्लैट दिसम्बर तक पूरा करने के टारगेट ठेकेदारों को दिए गए हैं। वहां इमारतों में 1600 फ्लैट बनाए जाना हैं, जिसका काम पिछले कई दिनों से चल रहा है। इसके अलावा भूरी टेकरी और कुछ अन्य स्थानों पर गरीबों के लिए बनाई जा रही कई फ्लैट वाली इमारतों का भी निरीक्षण किया। निगम अधिकारी महेश शर्मा ~ Corporation Officer Mahesh Sharma ) ने बताया कि वहां बन रही बहुमंजिला इमारतों के निर्माण कार्यों की निगरानी के लिए निगम ने कुछ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। दिसम्बर तक कई यूनिट को तैयार कराने की जोर-शोर से तैयारी चल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved