img-fluid

खुल गया तारापीठ मंदिर, सैनेटाइजेशन के बाद होगा प्रवेश

August 24, 2020

कोलकाता। कोरोना महामारी की वजह से लगातार बंद रहने के बाद आखिरकार बीरभूम जिले के सुप्रसिद्ध तारापीठ मंदिर को जनता के लिए खोल दिया गया है। तारापीठ मंदिर समिति के अध्यक्ष तारामय मुखर्जी ने कहा कि तारापीठ मंदिर लगभग चार महीने से बंद था। परिणामस्वरूप, कई लोग अपनी आजीविका खो चुके थे। क्षेत्र के छोटे व्यापारियों से लेकर होटल मालिकों तक, ऑटो चालक तक बेरोजगार हो गए थे। इसलिए तारापीठ मंदिर को जनता के लिए फिर से खोल दिया गया है ताकि क्षेत्र के लोगों की आजीविका वापस मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर में प्रवेश के लिए कुछ प्रतिबंध हैं। गर्भ गृह में प्रवेश नहीं होगा, मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश करना मना है। पूरे मंदिर में विशेष देखभाल हो रही है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर सेनेटरी टनल और थर्मल स्कैनिंग लगाई गई है। कई लोग एक साथ मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते। साथ ही भोजन व्यवस्था अब मंदिर परिसर में नहीं है। इलाके के लोगों से लेकर व्यापारियों तक सभी इस बात से खुश हैं कि तारापीठ मंदिर फिर से खुला है। क्योंकि कोरोना के कारण मंदिर लगभग चार महीने तक बंद रहा था। उनकी रोजी-रोटी भी बंद थी। अब मंदिर को फिर से खोला गया है, तो भक्त आएंगे, माता के दर्शन करेंगे, लोगोंं की आजीविका सामान्य हो जाएगी।

Share:

ग्वालियर में पूर्व महापौर की हुई घर वापसी, सीएम शिवराज- सिंधिया ने दिलाई सदस्यता

Mon Aug 24 , 2020
ग्वालियर। ग्वालियर में भाजपा का तीन दिवसीय सदस्यता अभियान चल रहा है। अभियान के तीसरे दिन सोमवार को ग्वालियर से पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने घर वापसी की है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। दरअसल, 2018 के विधानसभा चुनाव में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved