img-fluid

तारक मेहता की बबीता के खिलाफ इंदौर में भी शिकायत

May 12, 2021

इंदौर। तारक मेहता की मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) (बबीता)  के खिलाफ इंदौर में दलित समाज ने आईजी से शिकायत कर केस दर्ज करने मांग की।  दरअसल मुनमुन दत्ता का सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दलित समाज पर टिप्पणी कर रही है। इससे देशभर के अलावा इंदौर में दलित समाज की भावनाएं भडक़ीं और विरोध प्रदर्शन (protests) शुरू हो गए। आज आईजी हरिनारायणचारी मिश्र से दलित नेता मनोज परमार ने मुलाकात कर मुनमुन पर एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की।


मुनमुन ने मांगी ने माफी
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘यह उस वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्‍ट किया था, जहां मेरे द्वारा इस्‍तेमाल किए गए एक शब्‍द का गलत अर्थ लगाया गया है. यह अपमान, धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था. मेरी भाषा के अवरोध के कारण, मुझे सही अर्थ नहीं पता था. एक बार जब मुझे इसके बारे में बताया गया तो मैंने तुरंत ही वीडियो में से उस भाग को निकाल दिया. मेरा हर जाति, पंथ या लिंग से हर एक व्‍यक्ति के लिए अत्‍यंत सम्‍मान है और समाज या राष्‍ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्‍वीकार करती हूं. मैं ईमानादारी से हर एक व्‍यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं, जो शब्‍द के अनजाने में हुए उपयोग से आहत हुए हैं और मुझे उसके लिए खेद है.’

वायरल हो रहा वीडियो
बता दें, मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने बीते दिन सोशल मीडिया (social media) अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में मुनमुन मेकअप के बारे में बता रही हैं. मुनमुन ने इस वीडियो में कहा था, ‘मैं यूट्यूब पर आने वाली हूं. मैं अच्‍छा दिखना चाहती हूं. मैं किसी….की तरह नहीं दिखना चाहती. एक्ट्रेस ने वीडियो अपने सोशल मीडिया से हटा दिया है, लेकिन लोग लगातार सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर कर रहे हैं.

Share:

Realme C20A लो बजट फोन 5,000mAh बैटरी के साथ लांच, इतनी है कीमत

Wed May 12 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपने लेटेस्‍ट Realme C20A स्मार्टफोन को बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया स्मार्टफोन Realme C20 का रीब्रांडेड वर्ज़न है, जो कि जनवरी में लॉन्च किया गया था। इसका मतलब यह है कि यह फोन 20:9 वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले व मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस होगा। रियलमी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved