मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (‘Gadar 2’) इन दिनों बॉक्स ऑफिस (box office) पर कमाई से सारे रिकार्ड तोड़ रही है। अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दर्शकों को 22 साल बाद पर्दे पर तारा सिंह और सकीना की मोस्ट आइकॉनिक जोड़ी देखने को मिल रही है। 22 साल बाद भी इस जोड़ी को सिनेप्रेमियों से काफी प्यार मिल रहा है। ‘गदर 2’ के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने आठवें दिन बॉक्स पर 19.5 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। इस बीच फिल्म की सकिना यानी अमीषा पटेल (Sakina i.e. Amisha Patel) ने एक इंटरव्यू के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है।
एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में, जब अमीषा पटेल से पूछा गया कि वह फिल्म में क्या बदलाव करना चाहेंगी तो उन्होंने जवाब दिया, “वास्तव में कुछ नहीं, लेकिन अगर मैं एडिटर होती तो कुछ चीजों को दोबार से एडिट करती और शायद इसे और बेहतर बनाया होता।”
‘गदर 2’ की सफलता पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने परअभिनेत्री ने कहा, “दर्शकों को से इस फिल्म को काफी प्यार मिल रहा, जिसे देखकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। ऐसा लगता है, जैसे इतिहास खुद को फिर से बना रहा है। दर्शक तारा और सकीना को पसंद करते हैं और हम जानते हैं कि दर्शक उन्हें एकसाथ 22 साल बाद देखकर काफी खुश है और उन्हें काफी अच्छा लग रहा है।”
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर 2’ में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा के साथ सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा और लव सिन्हा सहायक भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की ‘ओएमजी 2’ से हो रही है। हालांकि, फिल्म ने टिकट खिड़की पर 304.13 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।
बता दें कि ‘गदर 2’ साल 2001 में आई हिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की अगली किस्त है। इस फिल्म में भी सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved