इंदौर (Indore)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से कल बेलगाम और किशनगढ़ (Belgaum and Kishangarh) जाने और आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मार्ग पर सीधी उड़ान का संचालन करने वाली स्टार एयर ने कल दोनों ही चारों उड़ानों को निरस्त कर दिया।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक स्टार एयर की फ्लाइट (एस-5121/5122) बेलगाम से दोपहर 2.25 बजे इंदौर आकर 2.55 बजे किशनगढ़ जाती है। वहीं वापसी में फ्लाइट (एस-5123/5124) किशनगढ़ से 5.30 बजे इंदौर आकर 6 बजे बेलगाम जाती है। लेकिन कल कंपनी ने इन चारों उड़ानों को निरस्त कर दिया। इसके कारण इस फ्लाइट में बुकिंग करवा चुके यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कंपनी ने यात्रियों की रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प दिया। कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन को ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट को निरस्त करने की बात कही। वहीं बताया जा रहा है कि यात्रियों की कमी के चलते नुकसान से बचने के लिए कंपनी ने फ्लाइट को निरस्त किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved