• img-fluid

    इंदौर के कई इलाकों में बुधवार को नहीं आएंगे नल, जानिए वजह

  • January 03, 2023

    इंदौर। इंदौर (Indore) के राऊ चौराहे पर मंगलवार को नर्मदा लाइन (Narmada Line) फूट गई। पाइप से हुए बड़े लीकेज से करीब दस फीट ऊंचा पानी का फव्वारा (shower) निकल रहा था। लाइन फूटने का पता चलते ही तीनों चरणों की सप्लाई रोक दी गई। इससे शहर की 30 से अधिक टंकियों के भरने का काम भी बंद हो गया। इस वजह से बुधवार को शहर में जलप्रदाय प्रभावित (Water supply affected) रहेगा। टंकियां कम भरने से कई इलाकों में नल नहीं आएंगे (tap will not come) या फिर उनमें प्रेशर कम होगा।

    जलूद में नर्मदा तट से 360 एमएलडी पानी शहर तक लाने वाली पाइप लाइन में एक बड़ा लीकेज हो गया। इस कारण राऊ की गमली वाली पुलिया पर पानी का छोटा तालाब बन गया। पूरे प्रेशर से पानी की फव्वारा निकल रहा था। इस कारण यातायात भी प्रभावित हो गया। इस मामले में नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि फूटी लाइन को दूरुस्त करने का काम चल रहा है। बुधवार से सप्लाई बहाल हो जाएगी,लेकिन टंकियां कम भरने की वजह से शहर के कई इलाकों में कम दबाव से नल आएंगे।


    लाइन फूटने के कारण शहर की 30 से अधिक नर्मदा टंकियों को भरने का काम भी रुक गया। एरोड्रम क्षेत्र में तो यशवंत सागर तालाब से सप्लाई हो जाएगी, लेकिन पलासिया, कृषि नगर, यशवंत क्लब, पीडब्लूडी, नंदानगर, बजरंग नगर, खजराना, आजाद नगर, रामबाग, रानीपुरा, अन्नपूूर्र्णा, हवा बंगला, राजेंद्र नगर सहित अन्य इलाकों में बुधवार को वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी। इन इलाकों में कम दबाव से नल आएंगे। मंगलवार शाम तक लाइन का काम ठीक हो जाएगा तो रात को शहर की टंकियां भरने का काम फिर शुरू हो जाएगा।

    Share:

    पीड़िता के परिवार को दिल्ली सरकार देगी 10 लाख रूपये - अरविंद केजरीवाल

    Tue Jan 3 , 2023
    नई दिल्ली । एक कार द्वारा घसीटे जाने के बाद (After being Dragged by a Car) दम तोड़ देने वाली 20 वर्षीय लड़की के परिवार को (To the Family of the 20-year-old Girl who Died) दिल्ली सरकार (Delhi Government) दस लाख रुपये देगी (Will Give Rs. 10 Lakh) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved