img-fluid

छीपा बाखल में नल उगल रहे थे जहरीला पानी, अब बिछाई नई सप्लाय लाइनें

May 27, 2024

  • छीपा बाखल और उसके आसपास चल रहा है काम

इंदौर। छीपा बाखल, शांति नगर और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से रहवासी गंदे और बदबूदार पानी के कारण परेशान थे। मामले को लेकर कई बार झोनलों पर प्रदर्शन हुआ। अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा नई लाइन बिछाकर करीब 150 से ज्यादा कनेक्शन किए गए हैं और आने वाले दिनों में कई गलियों में यह कार्य पूरा किया जाएगा।


छीपा बाखल में वर्षों पुरानी ड्रेनेज लाइनें नर्मदा की लाइनों के समीप ही बिछी थीं, जिसके कारण कई बार ड्रेनेज चोक होने के कारण नलों से गंदा पानी आता था। कई बार आसपास के हिस्सों में ड्रेनेज विभाग और नर्मदा प्रोजेक्ट ने खुदाई कर लाइनों को सुधारने की भी कोशिश की, मगर समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ। पिछले दिनों स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने छीपा बाखल, शांति नगर और आसपास के क्षेत्रों में नर्मदा की नई सप्लाय लाइनें बिछाने का काम शुरू कराया था, जिसके चलते अब तक पूरे क्षेत्र में लाइनें बदल दी गई हैं और 150 से ज्यादा नए कनेक्शन भी घरों में दिए गए हैं। अफसरों का कहना है कि आसपास के पूरे क्षेत्रों में नर्मदा की सप्लाय लाइन बिछाने का काम जारी रहेगा और बारिश के दिनों में नलों में आने वाले गंदे पानी की शिकायत से भी मुक्ति मिल सकेगी।

Share:

डीसीपी ने टीम को पुरस्कृत कर भेजा फिल्म देखने, हर हफ्ते चुन रहे ‘ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर ऑफ द वीक’

Mon May 27 , 2024
इंदौर। यातायात अधिकारियों की हर हफ्ते होने वाली समीक्षा बैठक के बाद दिए जाने वाले ‘ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर ऑफ द वीक’ पुरस्कार के बाद अब ट्रैफिक डीसीपी ने पुरस्कृत होने वाले जवानों और उनके परिवार के लिए फिल्म देखने की व्यवस्था भी है। ये हौसला बढ़ाने के साथ ही अगले दिन दोगुनी ऊर्जा के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved