img-fluid

टप्पू की शरारत ने जेठालाल को फंसाया, क्या भड़केंगे बापूजी!

September 30, 2021

मुंबई। लोगों को इस टेंशन भरी दुनिया में जब थोड़े हंसी के डोज की जरूरत होती है तो वह कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) देखता है. यही वजह है कि ये शो पूरे 13 साल से दर्शकों का पसंदीदा शो है. इस सप्ताह की TRP लिस्ट में भी यह सबसे ऊपर है. इस शो के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. टप्पू (Tappu) की शैतानियां लोगों का मनोरंजन (entertainment) करती हैं. इस शो के नए एपिसोड(New episode) जितने अच्छे होते हैं, उतने ही पुराने एपिसोड (Old Episode) भी दिलचस्प होते हैं. आए एक ऐसा ही किस्सा हम आपके सामने लेकर आए हैं.

 

सोशल मीडिया पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का एक वीडियो क्लिप सामने आई है. इस क्लिप में बापूजी (Bapuji)सोफे पर बैठकर अखबार पढ़ते नजर आ रहे हैं, इनते में टप्पू (Tappu) उनके पीछे छिपकर पेपर के गोले मारता है. पहली बार में जेठा (jetha) बापूजी (Bapuji) की तरफ देखता है, दूसरी बार फिर थोड़ा अजीब तरीके से देखता है. लेकिन कई बार ये गोले लगने के बाद जेठालाल बापूजी पर भड़क जाता है. सोचता है बापूजी को बचपन के दिन याद आ गए.



इसके बाद जेठालाल (Jethalal) काम छोड़कर बापूजी से कहता है कि आप मुझे मारिए बापूजी, ये बात सुनकर बापूजी का गुस्सा भड़क जाता है. वो जेठालाल को फटकार लगा देते हैं. जेठालाल को डांट पड़ने के बाद टप्पू सोफे के पीछे से निकलकर चिल्लाता है, ‘मैंने किया’. ये सीन देखकर लोगों को एक बार फिर पुराना टप्पू और उसकी शरारतें याद आ रही हैं.
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों का पसंदीदा शो है. इस शो के नए एपिसोड जितने पसंद किए जाते हैं, उतने ही पुराने एपिसोड को भी पसंद किया जाता है. शो में जेठालाल अक्सर मुसीबतों में फंस जाते हैं और इन्हीं परेशानियों का हल निकालने में एपिसोड खत्म हो जाते हैं.

Share:

प्रदेश में डेंगू के साथ वायरल बुखार का कहर, पन्‍ना में चार की मौत

Thu Sep 30 , 2021
पन्‍ना। राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में इस समय डेंगू (Dengue) के साथ साथ वायरल बुखार (viral fever) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां डेंगू अपना कहर बरपा रहा है तो वहीं सर्दी जुखाम जैसे वायरल मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकारी अस्‍पतालों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved