• img-fluid

    नल-जल ने जीवन को बनाया सरल, प्रदेश में अब तक 59 लाख से अधिक घरों तक पहुंचा नल से जल

  • May 26, 2023

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश के हर घर में नल-जल पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। हर दिन अनेक गांवों में नल-जल सुविधा प्रारंभ हो रही है। अब तक 59 लाख सात हजार 373 परिवार को नल से जल की सुविधा प्राप्त हो चुकी है। प्रदेश की दो हजार 709 पंचायतों में शत प्रतिशत नल से जल पहुंच चुका है। इनमें से एक हजार 127 पंचायतों को हर घर नल-जल प्रमाणित भी किया जा चुका है। वहीं ग्रामों की बात करें तो आठ हजार 612 ग्राम शत प्रतिशत नल-जल ग्राम हैं, जिनमें से तीन हजार 653 ग्रामों को प्रमाणित किया जा चुका हैं। वहीं 25 हजार 290 ग्रामों में कार्य तेजी से प्रगतिरत है।
    प्रदेश के 73 हजार 276 विद्यालयों (78 प्रतिशत) में नल से जल पहुंचाया जा चुका है। 12 जिलों के शत-प्रतिशत और सात जिलों के 90 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों में नल-जल सुविधा का विस्तार हो चुका है। साथ ही 42 हजार 614 आंगनबाड़ी केंद्रों (64 प्रतिशत) में नल-जल सुविधा पहुंच चुकी है। आठ जिलों के शत-प्रतिशत और नौ जिलों के 90 प्रतिशत से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में नल से जल पहुंच चुका है।



    31 हजार 173 ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति से सामुदायिक प्रबंधन
    जल संसाधनों के उचित उपयोग, बेहतर प्रबंधन और स्रोतों के संरक्षण, संवर्धन में जन-भागीदारी का समावेश जल जीवन मिशन का एक महत्वपूर्ण घटक है। योजना में यह परिकल्पना की गई है कि समुदाय ही गांव की जल संबंधित योजना के क्रियान्वयन, प्रबंधन, संचालन और रखरखाव में मुख्य भूमिका निभाएगा। साथ ही जल के उचित उपयोग के लिए जन-जागरूकता लाने में ग्रामीण जन की भागीदारी सुनिश्चित करने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का प्रावधान है। प्रदेश में अब तक 31 हजार 173 ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जा चुका है। इन समितियों द्वारा जल-प्रदाय योजनाओं का संचालन, संधारण और जल कर वसूली कार्य का निर्वहन किया जा रहा है। समितियों में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। जन-सहयोग से ही जल जीवन मिशन के लक्ष्य को योजनाबद्ध तरीके से प्राप्त किया जा सकता है। इसे ध्यान रखते हुए विभाग द्वारा समय-समय पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का उन्मुखीकरण किया जा रहा है। मिशन में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों संबंधी, समिति के सदस्यों को उनकी भूमिका एवं कार्य की जानकारी दी जाती है। प्रशिक्षण में जल-संरक्षण के तरीके, पेयजल योजनाओं के संचालन-संधारण, खाता संचालन एवं जन-जागरूकता से कार्य करने के संदर्भ में प्रशिक्षित किया जाता है।

    ग्रामीण व्यक्त कर रहे शासन का आभार
    जल जीवन मिशन घर में नल से जल के साथ खुशियां भी ला रहा है। नल-जल ने ग्रामीण जन के जीवन को सहजता प्रदान की है। शिवपुरी जिले के निजामपुर निवासी श्रीकांत राजपूत की जल जीवन मिशन से पेयजल की समस्या दूर हो गई है। राजपूत बताते हैं कि पहले पानी की बहुत किल्लत होती थी। पानी के लिए हमें एक से डेढ़ किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता था। अब नल-जल योजना से यह समस्या दूर हुई है। हर घर नल से जल पहुंचने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

    Share:

    बेटी को भाजपा सरकार ने बनाया वरदान

    Fri May 26 , 2023
    शहपुरा के बरगांव में राज्यपाल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया निर्माण कार्यों का लोकार्पण, सीएम बोले भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को कहा कि बेटी अब कोई बोझ नहीं है और भाजपा सरकार ने अपनी योजनाओं से उसे वरदान बना दिया है। मुख्यमंत्री ने झाबुआ जिले की जनपद पंचायत राणापुर और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved