उज्जैन। कई सालों बाद आज भी शहर में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों तक नहीं पर्हुच पाई है। शहर की आधी आबादी के घरों तक नल कनेक्शन नहीं पहुंचे हैं। इधर पीएचई दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जल कर वसूली और नल कनेक्शन देने के अभियान की तैयारी कर रहा है। लगातार बढ़ती आबादी के मान से पीएचई और नगर निगम पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने में नाकाम रहे। यही कारण है कि आज नगर निगम के रिकार्ड में उज्जैन शहर में 1 लाख 30 हजार मकान और संपत्तियां दर्ज है। इनसे पिछले कई सालों से संपत्ति कर वसूला जा रहा है।
13 से 22 तक लगाएँगे शिविर
बकाया जल कर वसूली और नए नल कनेक्शन का नियमितीकरण कर वेध करने की कार्रवाई पीएचई द्वारा 13 दिसंबर से शुरु की जाएगी। इस दिन पटेल नगर व मुनिनगर , 14 को रविशंकर नगर नानाखेड़ा, 15 को गऊघाट, राजीव रत्न कॉलोनी, विजयवर्गीय धर्मशाला, 16 को छत्रीचौक कबीर नगर, 17 को केडी गेट, शंकरपुर और पंवासा, 20 को वृंदावनपुरा, गणेश मंदिर चौराहा, शंकरपुर तिराहा, 21 को फव्वारा चौक, ऋषिनगर एक्सटेंशन तथा 22 दिसंबर को ढांचा भवन टंकी के पास व सुभाष नगर टंकी के नीचे शिविर लगाए जाएँगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved