• img-fluid

    शहर में 60 फीसदी घरों में आता है नलों का पानी

  • December 10, 2021

    • नगर निगम के रिकार्ड में 1 लाख 30 हजार मकान हैं लेकिन नल कनेक्शन 60 प्रतिशत घरों तक ही-जल कर वसूली की विभाग कर रहा तैयारी

    उज्जैन। कई सालों बाद आज भी शहर में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों तक नहीं पर्हुच पाई है। शहर की आधी आबादी के घरों तक नल कनेक्शन नहीं पहुंचे हैं। इधर पीएचई दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जल कर वसूली और नल कनेक्शन देने के अभियान की तैयारी कर रहा है। लगातार बढ़ती आबादी के मान से पीएचई और नगर निगम पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने में नाकाम रहे। यही कारण है कि आज नगर निगम के रिकार्ड में उज्जैन शहर में 1 लाख 30 हजार मकान और संपत्तियां दर्ज है। इनसे पिछले कई सालों से संपत्ति कर वसूला जा रहा है।



    इसके विपरित इन 1 लाख 30 हजार घरों में से अब तक 70 हजार लोगों के घरों में ही जलप्रदाय के लिए नल की व्यवस्था नगर निगम और पीएचई कर पाया है। अभी भी शहरी क्षेत्र के लगभग 60 हजार घर ऐसे है जहां पीने के पानी के लिए पीएचई की पाईप लाइन नहीं पहुंची है। वर्तमान में पीएचई घरेलू नल कनेक्शन वालों से पानी का 120 रूपये प्रतिमाह वसूल रही है। वहीं व्यवसायिक नल कनेक्शन वालों से 500 रूपये से लगाकर 5 हजार रूपये महीने तक का जलकर वसूल रही है। पीएचई अगर पूरे शहर में जलप्रदाय व्यवस्था में सुधार कर दें तो जलकर के रूप में उसे हर साल करोड़ों रूपया मिल सकता है। परंतु जल भंडारण की व्यवस्था और शहर में प्रतिदिन पानी की खपत की मांग में भारी अंतर के चलते वैसे भी शहरवासियों को वर्ष में 8 महीने एक दिन छोड़कर ही नलों का पानी मिल पा रहा है।

    13 से 22 तक लगाएँगे शिविर
    बकाया जल कर वसूली और नए नल कनेक्शन का नियमितीकरण कर वेध करने की कार्रवाई पीएचई द्वारा 13 दिसंबर से शुरु की जाएगी। इस दिन पटेल नगर व मुनिनगर , 14 को रविशंकर नगर नानाखेड़ा, 15 को गऊघाट, राजीव रत्न कॉलोनी, विजयवर्गीय धर्मशाला, 16 को छत्रीचौक कबीर नगर, 17 को केडी गेट, शंकरपुर और पंवासा, 20 को वृंदावनपुरा, गणेश मंदिर चौराहा, शंकरपुर तिराहा, 21 को फव्वारा चौक, ऋषिनगर एक्सटेंशन तथा 22 दिसंबर को ढांचा भवन टंकी के पास व सुभाष नगर टंकी के नीचे शिविर लगाए जाएँगे।

    Share:

    मटन मार्केट के स्थान पर अब नपा बनाएगा शापिंग कॉम्पलेक्स

    Fri Dec 10 , 2021
    आगर मालवा। एनजीटी के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहर के बीच लालगडडे में संचालित मटन मार्केट को शहर के बाहर भ्याना मार्ग स्थित पूरा फार्म पर शिफ्ट करने के बाद नपा ने वहां शापिंग कॉम्पलेक्स बनाने की तैयारी शुरू कर दी है, इसके लिए टोटल स्टेशन से सर्वे कार्य भी यहां प्रारंभ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved