नई दिल्ली । अपने बच्चों को बचाने के लिए मां क्या-क्या नहीं करती। फिर चाहे वह कोई जानवर की ही मां क्यों न हो। इसी तरह तंजानिया (Tanzania) के सेरेनगेटी नेशनल पार्क (Serengeti National Park) में एक मादा तेंदुए (Female leopard) अपने शावकों को बचाने के लिए एक शेरनी (Lioness) से लड़ पड़ी (fight)। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वीडियो को कैरोल और बॉब नामक एक कपल ने मिलकर रिकॉर्ड किया और बाद में लेटेस्टसाइटिंग्स अकाउंट से यूट्यूब पर पोस्ट किया गया।
इस वीडियो में बड़ी-बड़ी चट्टानों के पीछे मादा तेंदुआ अपने बच्चों के साथ है। तभी उसे वहां पास में एक शेरनी आती हुई दिखाई देती है, जिसके बाद मादा तेंदुआ अलर्ट हो जाती है। इसके बाद अपने बच्चों की जान बचाने के लिए मादा तेंदुआ शेरनी से लड़ पाती है। दोनों के बीच में काफी देर तक लड़ाई होती है। इस दौरान मादा तेंदुआ पर शेरनी कई बार हमला भी करती है, लेकिन उसे भगाने के लिए वह लड़ती रहती है। बाद में तेंदुआ वहां से चली गई और शेरनी भी उसके पीछे पीछे चली गई।
इस वायरल वीडियो को देखकर साफ लगता है कि एक मां कैसे अपने नन्हे-मुन्नों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है। एक यूजर ने कहा कि चाहे आप कोई भी हो, एक बात तो सच होती है। मां के प्यार जैसा कुछ नहीं होता। एक और यूजर ने लिखा कि यह एक बहादुर निस्वार्थ मां तेंदुआ है। यह सुनकर खुशी हुई कि वह और उसके शावक सुरक्षित बच गए। बता दें कि इस वीडियो को 24 अक्टूबर, 2024 को पोस्ट किया गया था और तब से इसे 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved