• img-fluid

    इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन पर बोलीं तनुश्री दत्ता, ‘हमारी केमिस्ट्री भाई-बहन की तरह है’

  • December 08, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने चौंका देने वाले बयान दिया है। चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट, गुड बॉय बैड बॉय और आशिक बनाया आपने में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ रोमांटिक फिल्में (romantic movies) करने वालीं तनुश्री ने कहा कि उनकी और इमरान की केमिस्ट्री भाई-बहन (Brother-Sister) की तरह है। इतना ही नहीं, तनुश्री ने ये भी कहा कि इमरान और उनकी बातचीत न तब होती थी और न अब होती है। आइए जानते हैं तनुश्री ने अपने और बॉलीवुड के किसर बॉय के बारे में और क्या-क्या कहा।

    क्या बोल गईं तनुश्री दत्ता?
    तनुश्री दत्ता ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरवयू में कहा, ‘मेरी और इमरान हाशमी की केमिस्ट्री भाई-बहन की तरह है। सच में हमारे बीच कोई पर्सनल केमिस्ट्री नहीं है।’ इसके बाद, जब तनुश्री दत्ता से पूछा गया कि क्या कभी ऐसा हुआ है कि किसी ने बहुत गंदा किस किया हो? इस पर तनुश्री ने कहा, ‘मैंने फिल्मों में सिर्फ इमरान को ही किस किया है।’ इंटरव्यू लेने वाले ने कहा, ‘अच्छा! वो तो अच्छे किसर हैं।’ तनुश्री ने जवाब में कहा, ‘ऐसा मैं नहीं कहूंगी। क्योंकि मेरी उनके साथ कोई केमिस्ट्री ही नहीं है। देखो केमिस्ट्री उसके साथ होती है जिसको देखकर आपके पेट में बटरफ्लाय उड़ने लगे। लेकिन, हमारे बीच ऐसा कुछ था ही नहीं। मेरे लिए इमरान हमेशा से एक एक्टर रहे हैं। उनके लिए मैं एक एक्ट्रेस रही हूं। हमारी न तब बात होती थी और न अब होती है। हम सिर्फ कैमरा के सामने अपना काम करते थे।’


    किस करते वक्त ऑक्वर्ड हो जाते हैं इमरान
    तनुश्री ने आगे कहा, ‘पहली बार जब मैंने उन्हें किस किया था तब मैं बहुत ऑक्वर्ड हो गई थी। हमारी साथ में पहली फिल्म चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट थी। उस फिल्म में मैं उनकी हीरोइन नहीं थी। हालांकि, डायरेक्टर ने फालतू में किसिंग सीन रख दिया। अब तक मैं नई थी इसलिए मना नहीं कर पाई। लेकिन, जब हमने वो सीन को शूट किया तब हम इतने ऑक्वर्ड हो गए थे कि डायरेक्टर को वो सीन हटाना पड़ा। फिर जब ‘आशिक बनाया आपने’ में कहा गया कि ऐसा-ऐसा सीन करना है तब मैंने सोचा कि मैं तो पहले ही इस एक्टर को किस कर लिया है अब क्या मना करूं। वो बात अलग है कि मैं तब भी ऑक्वर्ड थी। इमरान भी ऑक्वर्ड थे। उनकी इमेज किसर बॉय की जरूर है लेकिन, किस करते तब वह भी अनकम्फर्टेबल हो जाते हैं। ‘

    Share:

    MP: सीएम पद को दौड़ में शामिल प्रहलाद पटेल देर रात पहुंचे भोपाल, तेज हुई हलचल

    Fri Dec 8 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा (BJP) के अंदर सीएम पद (CM post) को लेकर हलचल तेज हो गई है। इन अटकलों के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Former Union Minister Prahlad Singh Patel) गुरुवार रात दिल्ली से भोपाल पहुंचे। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (State BJP President VD […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved