• img-fluid

    आदिवासी वोट बैंक साधने के लिए कल टंट्या मामा की मूर्ति का अनावरण भी

  • October 04, 2023

    इंदौर आकर दो घंटे रूक सकती हैं प्रियंका, नियमित उड़ान से आएंगी

    इंदौर। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कल इंदौर (Indore) आकर धार (Dhar) जिले के मोहनखेड़ा पहुंचेंगी, जहां टंट्या मामा की मूर्ति का अनावरण भी रखा गया है। वे मोहनखेड़ा तीर्थ के दर्शन करने के बाद यहां एक बड़ी सभा लेंगी, जिसमें आदिवासी अंचल के सभी जिलों के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।


    प्रियंका के दिल्ली की नियमित उड़ान से इंदौर आने की संभावना है। यहां उनकी अगवानी पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ करेंगे। उनके हेलीकाप्टर से ही प्रियंका धार जिले में बनाए गए हेलीपेड पर दोपहर साढ़े 11 बजे उतरेंगी और वहां से मोहनखेड़ा तीर्थ पहुंचेगी। मोहनखेड़ा तीर्थ के दर्शन करने के बाद वे यहां ट्रस्टियों से भी मुलाकात करेंगी। यहीं पास ही में वे आदिवासियों के पूजनीय टंट्या मामा की मूर्ति की अनावरण भी करने वाली हैं। इसके बाद मोहनखेड़ा में आदिवासियों की एक बड़ी सभा रखी गई है। सभा की जवाबदारी देपालपुर विधायक विशाल पटेल को दी गई है। इंदौर में राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल जवाबदारी संभालेंगे। बताया जा रहा है कि वे लौटते वक्त इंदौर में करीब दो घंटे का समय बिता सकती है, क्योंकि उनकी दिल्ली वापसी भी नियमित उड़ान से ही होगी।

    Share:

    जीवन ही पाठशाला है, जो सीख जाए वो शिक्षक

    Wed Oct 4 , 2023
    जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन की 14वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस इंदौर। फेडरेशन अध्यात्म व परमार्थ की ओर जोडऩे वाला संगठन है। जहां सामूहिकता हो, वहां संघर्ष की स्थिति समाप्त हो जाती है। जीवन ही पाठशाला है… हर मोड़ पर शिक्षक मिलते हैं… जो सीख जाए वो सफल हो जाता है… चिंता आए तो चिंतन करें तनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved