img-fluid

आदिवासी दम्पत्ति को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

July 19, 2021

बैतूल। एक आदिवासी दम्पत्ति (tribal couple) को पेट्रोल (Petrol) डालकर जिंदा जलाने वाला तांत्रिक मोतीनाथ धुर्वे (Tantric Motinath Dhurve) (40) को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर घोड़ाडोंगरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सालीढाना में 18 जुलाई की रात्रि में घटित हुई थी।




नामजद की थी तांत्रिक की शिकायत
सारनी एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि 18 जुलाई को आदिवासी दम्पत्ति रामबाई पति रामराब धुर्वे (40)  निवासी सालीढाना की रिपोर्ट पर आरोपी तांत्रिक मोतीनाथ धुर्वे (40)  द्वारा जान से मारने के लिए पेट्रोल डाल कर आग लगाने की रिपोर्ट पर थाना सारणी में अपराध क्रमांक 426/21 धारा 307 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान पीडि़ता द्वारा बाबा मोतीनाथ पर संदेह व्यक्त किया गया था।


पति की मौत, पत्नी गंभीर
एसडीओपी श्री मीणा ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण पर एक बांस की कुबड़ी पाई गई जिसकी पहचान पीडि़ता एवं उसके पुत्र द्वारा की गई।ं बताया गया कि उक्त बांस की कुबड़ी/ लकड़ी मोतीनाथ बाबा की हैं। उक्त बाबा पीडि़ता का गुरुभाई हैं एवं घर आना-जाना हैं। प्रकरण में पीडि़त रामराव पिता सुरजु धुर्वे (45) निवासी सालीढाना की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय मे मृत्यु हो चुकी हैं। जिससे प्रकरण मे धारा 302 भादवि बढ़ाई गई।वहीं रामबाई पति रामराव धुर्वे की हालत गंभीर बनी हुई है। पत्नी को पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
प्रकरण में आरोपी मोतीनाथ बाबा उर्फ धनसिंह धुर्वे की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं एसडीओपी सारणी महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में विशेष टीम गठन किया गया। गठित दल द्वारा हर संभव स्थान पर तलाश की जाकर आरोपी मोतीनाथ बाबा उर्फ धनसिंह धुर्वे को हर्राढाना के जंगल से गिरफ्तार किया गया।
रुपए के लेन-देन में दिया घटना को अंजाम
आरोपी मोतीनाथ बाबा से पूछताछ करने पर बताया गया कि गुरु बहन रामबाई को मकान सुधारने के लिए 11000/- रुपये दिए थे जो कि वापस मांगने पर रामराव धुर्वे द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई जिससे गुस्से में आकर रात्रि में सोते समय पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। उक्त घटना को अंजाम देते हुए आरोपी मोतीनाथ बाबा का हाथ भी जल गया था।
टीम में यह थे शामिल
उपरोक्त आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी में उनि विजय सिंह ठाकुर थाना प्रभारी रानीपुर चौकी प्रभारी घोडाडोंगरी उनि रवि शाक्य, उनि अर्जुन सिंह उइके थाना रानीपुर तथा टीम सउनि बी.डी. मिश्रा,  प्र.आर. भजनलाल, प्र.आर. इस्तयाक अली, आरक्षक 475 सतीश वाडि़वा, आरक्षक 160 कैलाश हर्णे, आरक्षक 297 मुकेश ब्यालसे एवं आरक्षक राजेन्द्र धाड़से साइबर सेल का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Share:

Jal Jeevan Mission : CM ने कहा, खानापूर्ति न हो, हर घर को ढंग से मिले पानी

Mon Jul 19 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) जनता तक जल पहुँचाने की महत्वाकांक्षी योजना है। इस पर लगभग 35 से 40 हजार करोड़ रूपए की राशि व्यय होनी है। योजना को पूरी सावधानी एवं कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए संचालित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved