नरसिंहपुर। तंत्र क्रिया के जरिए लोगों को झांसे में लेने वाले नादिया बिलहरा गंाव के तांत्रिक धर्मेन्द्रदास को पुलिस ने 2 किलो गांजा के साथ उसके साकेतधाम से पकड़ा है। पुलिस को यह भी शिकायतें मिली हैं ढोंगी ने अपने आश्रम को अय्याशी का अड्डा बना रखा था। हालांकि पुलिस को अभी इसके पुख्ता तथ्य नहीं मिले हैं। पुलिस ने धर्मेन्द्रदास के कुछ खास सेवादारों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा है। पुलिस को वीडियो, फोटो मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस धर्मेन्द्रदास के खिलाफ जांच कर रही है। हालांकि अभी तक किसी भी महिला एवं अन्य किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। नरसिंहपुर जिले के नांदिया बिलहरा गांव में स्थित हनुमान मंदिर को नया स्वरूप देकर धर्मेंद्र दुबे उर्फ धर्मदेव महाराज और उसके छोटे भाई रामदेव महाराज उर्फ छोटे गुरुजी ने मंदिर की आड़ में अय्याशी का आलीशान अड्डा बना रखा था। धर्मदेव के लड़कियों के साथ अय्याशी करते फोटो और वीडियो अब पुलिस के पास हैं। इस पाखण्डी की हवस की शिकार हुई एक दो नहीं बल्कि दर्जनों लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत के वीडियो एवं फोटो पुलिस को इसके मोबाइल में मिले हैं।
मंगलवार और शनिवार को लगता था दरबार
पाखंडी बाबा के साकेत धाम में लोगों की बीमारियां दूर होती हैं, इसलिए लोग बड़ी तादाद में दूर-दूर से लगातार यहां आते हैं। धर्मदेव द्वारा दावा किया जाता है कि उसे हनुमान जी की सिद्धि प्राप्त है जिससे वह लोगों की बीमारियों को दूर करता है एवं मनोकामनाएं पूरी करता है। इसी आस्था और अधंविश्वास के चक्कर में मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि उड़ीसा, महाराष्ट्र व राजस्थान जैसे अन्य राज्यों से भी लोग अपनी परेशानियों से निजात पाने धर्मदेव के दरबार में आते हैं। सप्ताह के हर मंगलवार एवं शनिवार को लगने वाले दरबार में सैंकड़ों की संख्या में लोग परिवार सहित अपनी बीमारियों एवं दुखों को दूर करने की आशा और विश्वास से पहुंचते हैं धर्मदेव के पास आते हैं।
पाखण्ड के जरिये बनाये शिष्य
करीब 10 साल पहले धर्मेंद्र के पास कुछ नहीं था लेकिन अपने पाखंड के जरिये बड़े- बड़े सम्पन्न लोगों को उसने अपना शिष्य बना लिया। अब उसके पास गाड़ी बंगला सहित ऐशोआराम की सभी सुविधाएं हैं। लेकिन सीधे-साधे गांव वालों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि पैसे ऐंठना तो छोटी बात है यह हवस का पुजारी तो उनके गांव में मंदिर जैसे पवित्र स्थल की आड़ में कैसे घिनौने पापकर्मों को अंजाम दे रहा है।
धर्मेंद्र दुबे के साकेतधाम से गांजा मिला, उसे गिरफ्तार किया गया जहां से उसे माननीय न्यायालय ने जेल भेज दिया। धर्मेंद्र बाबा के विरुद्ध कुछ गंभीर सूचनाएं भी आईं जिनकी बारीकी जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved