View this post on Instagram
इंदौर। विडियो में दिख रहा द्रश्य किसी शादी समारोह का नहीं है। बल्कि यह द्रश्य इंदौर (indore) के ओमिनी रेसीडेंसी (omini residency) का है।जहाँ शासन-प्राशन (administration) द्वारा टांटया भील (tantya bheel) के परिजनो के स्वागत-सत्कार के लिए यह शानदार व्यवहस्था की गयी है।आदिवासियों के लिए मुख्य कार्यक्रम तो कल नेहरू स्टेडीयम में रखा गया है, लेकिन आज मुख्य कार्यक्रम से एक दिन पूर्व कलेक्टर मनीष सिंह (Collector manish singh) की निगरानी में यह गीत संगीत और भोज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ऐसे स्वागत सत्कार से आदिवासी बंधु भी प्रसन्न है।सारे कर्मचारी एवं अफ़सर आदिवासी बंधुओ की सेवा में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं चोद रहे है।बता दे कि इस सर्द भरे मौसम में ओमिनी रेसीडेंसी में कबीर के सुमधुर भजनो के साथ काका बाबा न पोरिया जैसे लोकप्रिय आदिवासी गीत गूंज रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved