– प्रख्यात गायक पं. अभय नारायण मलिक, पं. व्यंकटेश कुमार, अश्विनी भिड़े और पं. भजन सोपोरी “राष्ट्रीय कालिदास सम्मान” से अलंकृत
भोपाल। संगीत की नगरी ग्वालियर में हो रहे विश्व संगीत समागम “तानसेन समारोह” (World Music Festival “Tansen Festival”) में पिछले वर्षों के कालिदास अलंकरण (Kalidas Alankaran) भी प्रदान किए जा रहे हैं। समारोह के दूसरे दिन सोमवार की सायंकालीन सभा में चार मूर्धन्य संगीतज्ञों (four brilliant musicians) को कालिदास अलंकरण से विभूषित किया गया। तानसेन समारोह के पहले दिन रविवार को भी दो विभूतियों को कालिदास अलंकरण से सम्मानित किया गया था।
समारोह में दरभंगा घराने के प्रख्यात ध्रुपद गायक पं. अभय नारायण मलिक नई दिल्ली, शास्त्रीय संगीत के सुविख्यात पं. व्यंकटेश कुमार, जयपुर -अतरौली घराने की शास्त्रीय संगीत की सुविख्यात गायिका विदुषी अश्विनी भिड़े देशपाण्डे मुम्बई एवं विश्व विख्यात संतूर वादक पद्मश्री पं. भजन सोपोरी नईदिल्ली को कालिदास सम्मान से अलंकृत किया गया। सम्मान स्वरूप चारों कलाकारों को दो-दो लाख रुपये की आयकर मुक्त राशि, शॉल एवं श्रीफल प्रदान किये गए।
हजीरा स्थित संगीत सम्राट तानसेन समाधि के समीप सिद्धेश्वर मंदिर ओंकारेश्वर की थीम पर बने भव्य एवं आकर्षक मंच पर सोमवार की सांध्यबेला में आयोजित हुई संगीत सभा में इन विभूतियों को कालिदास सम्मान प्रदान किए गए। संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना एवं उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक जयंत भिसे और उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ संगीत एवं कला अकादमी के सहायक निदेशक राहुल रस्तोगी भी उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved