• img-fluid

    जिंदगी की जंग हार गया बोरवेल में गिरा तन्मय, साढ़े चार दिन चले रेस्क्यू के बाद निकला शव

  • December 10, 2022

    बैतूल। बैतूल (Betul) में मंगलवार की शाम से बोरवेल (borewell) में गिरे बच्चे तन्मय को निकाल लिया गया है, लेकिन तन्मय ने अब दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि रात ढाई बजे एनडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला. तन्मय 6 दिसम्बर की शाम बोरवेल में गिरा था. साढ़े चार दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) के बाद तन्मय का शव मिल पाया है. तन्मय के शव को जिला अस्पताल लाया जा रहा है.


    55 फीट की गहराई में फंसा था तन्मय
    दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में 8 साल का तन्मय मंगलवार शाम से ही बोरवेल में फंसा हुआ था. 55 फीट की गहराई पर फंसे तन्मय को बचाने के लिए 62 घंटे से राहत कार्य जारी था, लेकिन पानी और पत्थरों की वजह से प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और मासूम के रेस्क्यू में देर होती जा रही थी. जानकारी के मुताबिक, प्रशासन तन्मय की पहुंच से काफी दूर थे. बच्चे को डायरेक्ट बोरवेल से निकालना मुश्किल था, इसलिए टीम ने बगल में एक गड्ढा खोदकर सुरंग के जरिए तन्मय तक पहुंचने का प्लान बनाया था. कल तक 8 फीट तक सुरंग खोदी जा चुकी थी, लेकिन 2 फीट बाकी थी.

    बच्चे को बचाने में हो रही देरी, परेशान मां का फूटा गुस्सा
    बोरवेल में फंसे मासूम तन्मय की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मां ज्योति साहू ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बच्चे को बचाने में इतना टाइम लगा रहा है. इतना टाइम लगता है क्या? ऊपर से देखने भी नहीं दिया जा रहा कि क्या हो रहा है. मां का कहना है कि फिल्मों में जल्दी बचाव कार्य हो जाता है, लेकिन असल जिंदगी में नहीं. 3 दिन हो गए हैं और वह अपने बच्चे को सलामत देखना चाहती हैं. नाराज मां ने कहा कि अगर यह कोई नेता का बच्चा होता, तो इतना टाइम नहीं लगता.

    Share:

    वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की बड़ी मुश्किलें, एक के बाद एक आधा दर्जन खिलाड़ी हुए चोंट का शिकार

    Sat Dec 10 , 2022
    नई दिल्ली। भारत (India) में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में अब 12 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में टीम इंडिया की तैयारी अभी से ही काफी चुस्त होनी चाहिए. लेकिन अभी के हालातों को देखकर ऐसा लगता है कि ‘मेन इन ब्लू’ की तैयारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved