img-fluid

पानी बेचने वाले टैंकर चालकों पर होगी निगरानी, निगम के सभी टैंकरों में जीपीएस

  • April 09, 2025


    इन्दौर। शहर (Indore) में पानी (water) बांटने के लिए नगर निगम (Municipal council) ने 250 टैंकर (tankers) किराए पर लिए हैं, जबकि खुद के 80 टैंकर भी पानी बांटने में लगाए गए हैं। इन सभी टैंकरों की मानीटरिंग की जा रही है और सभी जीपीएस सिस्टम लगाए जाने के निर्देश अफसरों को दिए गए हैं, ताकि कहीं भी पानी बेचने की कोशिशें ना हो निगम ने 250 टैंकर किराए पर लिए हैं और 80 टैंकर खुद के हैं, इन सभी में जीपीएस सिस्टम वर्कशाप विभाग में लगाए जा रहे हैं।


    नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक सभी झोनलों पर तैनात नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पानी बांटने के कार्यों में लगे टैंकरों में अनिवार्य रूप से जीपीएस सिस्टम लगवाएं और जिन टैंकरों में सिस्टम नहीं लगे हैं, उन्हें पानी के बांटने के कार्यों से दूर रखा जाए। उनके मुताबिक जिन टैंकरों में स्सिटम लगे हैं, उनकी कंट्रोल रूम से मानीटरिंग की जा रही है, ताकि यह पता लग सके कि टैंकर चालक किन-किन क्षेत्रों में पानी बांट रहा है। दिनभर में टैंकर चालक ने कितने फेरे लगाए और किन पार्षदों और अधिकारियों के कहने पर कहां-कहां पानी बांटा गया।

    Share:

    लूटकर भाग रहे थे बदमाश, बोनट पर लटक गया पुलिसकर्मी; 1 Km तक दौड़ाई कार

    Wed Apr 9 , 2025
    ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों की हौसले किस कदर बुलंद है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आम आदमी के अलावा अब बदमाश पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला बेहट एसडीओपी के ड्राइवर नरेंद्र कुमार के साथ पेश आया है. नरेंद्र कुमार जब एटीएम से रुपए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved