इन्दौर। शहर (Indore) में पानी (water) बांटने के लिए नगर निगम (Municipal council) ने 250 टैंकर (tankers) किराए पर लिए हैं, जबकि खुद के 80 टैंकर भी पानी बांटने में लगाए गए हैं। इन सभी टैंकरों की मानीटरिंग की जा रही है और सभी जीपीएस सिस्टम लगाए जाने के निर्देश अफसरों को दिए गए हैं, ताकि कहीं भी पानी बेचने की कोशिशें ना हो निगम ने 250 टैंकर किराए पर लिए हैं और 80 टैंकर खुद के हैं, इन सभी में जीपीएस सिस्टम वर्कशाप विभाग में लगाए जा रहे हैं।
नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक सभी झोनलों पर तैनात नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पानी बांटने के कार्यों में लगे टैंकरों में अनिवार्य रूप से जीपीएस सिस्टम लगवाएं और जिन टैंकरों में सिस्टम नहीं लगे हैं, उन्हें पानी के बांटने के कार्यों से दूर रखा जाए। उनके मुताबिक जिन टैंकरों में स्सिटम लगे हैं, उनकी कंट्रोल रूम से मानीटरिंग की जा रही है, ताकि यह पता लग सके कि टैंकर चालक किन-किन क्षेत्रों में पानी बांट रहा है। दिनभर में टैंकर चालक ने कितने फेरे लगाए और किन पार्षदों और अधिकारियों के कहने पर कहां-कहां पानी बांटा गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved