इन्दौर। शहर में प्रतिभाओं (Talents) की कमी नहीं है। ये राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (National Children’s Award) के दौरान भी नजर आया और अब इंदौर की एक और प्रतिभा ने कुछ अलग कर दिखाया है। इंदौर की तनिष्का सुजीत (Tanishka Sujeeth) ने 13 साल की उम्र में 12वीं पास कर नया रिकॉर्ड (Record) बना लिया है और यंग जीनियस बन गई है। कथक डांसर (Kathak Dancer) होने के साथ-साथ तनिष्का पांच भाषाओं (Five Languages) को सीखने का काम भी कर रही है।
इंदौर की तनिष्का में कुछ अलग करने की क्षमता का पता लगते ही पिता ने उसे हौसला दिया और तनिष्का ने अपने हुनर के दम पर पांचवीं के बाद सीधे 10वीं परीक्षा दी और फिर 12वीं में प्रवेश लिया। 12वीं पास करते ही तनिष्का ने कई रिकॉर्ड अपने नाम में कर लिए, जिनमें एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Asia Book of Records) एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स शामिल हैं। कल मीडिया से बात करते हुए तनिष्का ने बताया कि फिलहाल वो बीए कर रही है और आगे सिविल सर्विसेस (Civil Services) की तैयारी करके देश सेवा करना चाहती है। कथक करने वाली तनिष्का ने यूरोप (Europe) में भी कथक परफॉर्म किया है और आगे चलकर वह डांस में पी.एचडी भी करना चाहती है। तनिष्का ने बताया कि इन सभी के साथ वो पांच भाषाओं को भी सीख रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved