• img-fluid

    Aryan Khan के बचाव में उतरी तनीषा मुखर्जी, कहा-यह पूरी तरह से हैरेसमेंट है

  • October 14, 2021

    मुंबई। ऐक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) ने आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस( drugs case) पर रिऐक्ट करते हुए इसे हैरेसमेंट (Harassment) बताया और कहा, ‘यह देश हम सभी के लिए है और लोगों को सबूतों को देखते हुए अधिक समझदार होना चाहिए और सोचना चाहिए कि अगर मेरे बच्चे के साथ ऐसा हो रहा होता तो क्या होता? मुझे क्या करना होगा? क्या यही न्याय है?’
    आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े ड्रग्स केस में जो कुछ भी हो रहा है, उसे देख ऐक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) बेहद दुखी हैं। आर्यन को 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर एनसीबी द्वारा छापेमारी के बाद 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आर्यन को किला कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तब से उनके वकील जमानत दिलवाने की कोशिश कर रहे हैं।



    13 अक्टूबर को आर्यन की जमानत पर सुनवाई हुई, जिसमें वकील अमित देसाई (Amit Desai) ने उनकी पैरवी की। लेकिन जिरह पूरी न हो पाने के कारण सुनवाई को 14 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया। आज 12 बजे से आर्यन (Aryan Khan bail) केस पर सुनवाई होगी। इस पूरे मामले में आर्यन खान पर जो बीत रही है, उसे देख तनीषा मुखर्जी दुखी हैं। तनीषा का मानना है कि आर्यन को हैरेस किया जा रहा है और बॉलिवुड पर अटैक किया जा रहा है।
    तनीषा मुखर्जी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आर्यन खान के केस में यह वाकई हैरेसमेंट है। एक बच्चे को मीडिया ट्रायल पर रखा जा रहा है। यह असली जर्नलिजम नहीं है, बस सेंसेशनल बनाना है। या कह सकते हैं कि बॉलिवुड बैशिंग यानी बॉलिवुड पर अटैक है। दुर्भाग्य से, लोग हमारे स्टार्स के प्रति कठोर हो गए हैं। ऐसी बातें कह रहे हैं कि स्टार किड होने के ये फायदे और नुकसान हैं! सच में? जाहिर है कि उनके अंदर कोई दया नहीं है। यह देश हम सभी के लिए है और लोगों को सबूतों को देखते हुए अधिक समझदार होना चाहिए और सोचना चाहिए कि अगर मेरे बच्चे के साथ ऐसा हो रहा होता तो क्या होता? मुझे क्या करना होगा? क्या यही न्याय है?’
    बता दें कि सेशंस कोर्ट में 13 अक्टूबर को हुई सुनवाई में अडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह (ASG Anil Singh) की ओर से आर्यन पर ‘इंटरनैशनल ड्रग्‍स तस्‍करी’ के आरोप लगाए गए। लेकिन आर्यन के वकील अमित देसाई ने उन आरोपों को बेतुका बताया।

    Share:

    भारत-इजरायल मैत्री पर इमरान को मिर्ची लगे तो लगे

    Thu Oct 14 , 2021
    – आर.के. सिन्हा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत-इजरायल के मजबूत होते संबंधों पर बड़ी तकलीफ होती है। उनका वश चले तो वे इन दोनों देशों के संबंधों को खराब करने का कोई मौका न चूकें। पर वे बेबस हैं। इसलिए वे भारत-इजरायल संबंधों पर अपनी भड़ास निकालते रहते हैं। हालांकि उनके भड़ास निकालने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved