अखबारों में छपी खबरों का किया खंडन
भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में तंदूर को बैन नहीं किया गया है। मध्यप्रदेश नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Control Board) ने जारी बयान में अखबार में छपी उन खबरों का खंडन किया, जिसमें कहा गया कि इन्दौर सहित किसी भी शहर में तंदूर बैन नहीं किया गया है।
इससे पहले जबलपुर खाद्य विभाग(Jabalpur Food Department) ने बढ़ते प्रदूषण का हवाला देते हुए इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में होटलों व ढाबों में तंदूर को बैन करने का निर्देश जारी किया था, साथ ही आदेश का उल्लंघन करने पर 5 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान था, लेकिन अब मध्यप्रदेश नियंत्रण बोर्ड के जारी बयान के बाद प्रदेश में इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved