img-fluid

गाजियाबाद में सरेआम बदमाशों का ‘तांडव’, लूटकर भागे 25 लाख; अखिलेश ने कह दी ये बात

March 28, 2022

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बदमाशों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटना सामने आने के बाद पुलिस महकमे के होश उड़े हुए हैं. बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्टल दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख की लूट की है. इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर यूपी की कानून व्यवस्था पर तंज कसा है.

गाजियाबाद में सनसनीखेज वारदात
लूट की यह सनसनीखेज वारदात सोमवार को गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके में सामने आई है. पुलिस के मुताबिक डासना के एक पेट्रोल पंप के चार कर्मचारी 2 बाइक से कैश जमा करने गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक जा रहे थे.

दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम
रास्ते में तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. तीनों बदमाशों के हाथ में बंदूक थी. बदमाशों को देख कर्मचारियों के हाथ-पांव जम से गए. बदमाशों ने कमर्चारियों पर बंदूक तान दी और कैश से भरा बैग देने के लिए कहा. कर्मचारियों ने बैग देने से मना किया तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी. खींच-तान में बैग की बेल्ट कर्मचारियों के हाथ में रह गई और कैश वाला बैग लेकर बदमाश फरार हो गए.


पुलिस की फायरिंग के बावजूद भागे बदमाश
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग भी की. लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ से बहुत दूर जा चुके थे. घटना के तुरंत बाद गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. पुलिस लूट का केस दर्ज कर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
ग़ाज़ियाबाद में सरेआम पेट्रोल पम्प के 25 लाख रूपये की लूट व बिजनौर में राशन डीलर की हत्या उप्र की नयी भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है। भाजपा के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और उप्र के बेख़ौफ़ अपराधी पेट्रोल पम्पवालों को। जनता पूछ रही है, ये कैसा परस्पर संबंध है।

घटना की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘गाजियाबाद में सरेआम पेट्रोल पंप के 25 लाख रूपये की लूट व बिजनौर में राशन डीलर की हत्या उत्तर प्रदेश की नयी भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है. भाजपा के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और उत्तर प्रदेश के बेखौफ अपराधी पेट्रोल पंप वालों को. जनता पूछ रही है, ये कैसा परस्पर संबंध है.’

लूट का खुलासा करना आसान नहीं
लूट की घटना का खुलासा करना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है. क्योंकि सभी बदमाश काले रंग का हेलमेट पहने हुए थे. मौके पर मौजूद लोगों ने भी बदमाशों का चेहरा नहीं देखा. घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें बदमाश हाथों में बंदूक लिए दिख रहे हैं और तीनों बदमाशों के चेहरे हेलमेट में छिपे हुए हैं.i

 

Share:

दिल्ली में 'घर घर राशन योजना' लागू न होने पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

Mon Mar 28 , 2022
नई दिल्ली । पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने राज्य में राशन (Ration) की डोर स्टेप डिलीवरी (Door Step Delivery) शुरू करने के फैसले (Decisions to Start) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुशी जाहिर की और केंद्र सरकार (Central Government) पर दिल्ली में (In Delhi) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved