• img-fluid

    तमिलनाडु में होगा एक दिन के लिए Lockdown, नाइट कर्फ्यू का एलान

  • January 05, 2022

    तमिलनाडु। कोविड (covid) के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए छह जनवरी से नाइट कर्फ्यू (night curfew) और रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) मे कहा कि रात के 10 बजे से सुबह के पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू (night curfew) लागू रहेगा। वहीं 9 जनवरी से सुबह सात बजे से रात के दस बजे तक रेस्टोरेंट (Restaurant) से लोग खाना खरीदकर ले जा सकते हैं।


    उन्होंने कहा कि एक से 9वीं कक्षा तक ऑनलाइन क्लास (online class) ही चलेगी। 10 और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल (School) खुलेंगे। सरकार ने कहा कि रविवार (नौ जनवरी) को सबकुछ बंद रहेगा तथा बसों, लोकल ट्रेनों तथा मेट्रो (Metro) में सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी। सरकारी विज्ञप्ति (official release) के अनुसार, सभी सरकारी और निजी ‘पोंगल आयोजनों’ एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित किया जा रहा है और सभी मनोरंजन तथा अन्य पार्क बंद रहेंगे। सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लोगों को धार्मिक स्थलों पर जाने की अनुमति नहीं होगी।राजनीतिक, सांस्कृतिक (political, cultural) और सामाजिक आयोजनों के संबंध में फिलहाल लागू पाबंदियां जारी रहेंगी।राज्य में बुधवार को कोरोना के 4,862 नए मामले सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है।इस समय 16,577 सक्रिय मरीज हैं।

     

     

     

     

     

    Share:

    PM मोदी पंजाब के अति संवेदनशील जोन में 20 मिनट फंसे रहे, पास में ही पाकिस्तान बॉर्डर

    Wed Jan 5 , 2022
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का काफिला (convoy) बुधवार को तकरीबन 20 मिनट तक बेहद असुरक्षित एरिया (very unsafe area) में खड़ा रहा। पंजाब (Punjab) में फिरोजपुर जिले (Firozpur District) के अंदर मुदकी के पास नेशनल हाईवे (National Highway)  पर जिस जगह प्रधानमंत्री (Prime Minister) को रुकना पड़ा, वह अति संवेदनशील […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved